Union Budget 2024: वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) छठवीं बार बजट पेश कर रही है. संसद में अंतरिम बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, कृषि क्षेत्र की और वृद्धि के लिए, सरकार फसल कटाई के बाद की गतिविधियों में सार्वजनिक और निजी निवेश को और बढ़ावा देगी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वित्त मंत्री ने कहा, सरकार 5 इंटीग्रेटेड एक्वा पार्क खोलेगी. सरसों, मूंगफली खेती को सरकार और बढ़ावा देगी और मत्स्य योजना को बढ़ावा देने के लिए और काम किया जाएगा. कृषि के लिए मॉर्डन स्टोरेज, सप्लाई चेन पर फोकस किया जाएगा. डेयरी किसानों की मदद के लिए सरकार योजना लाएगी. सभी इलाकों में नैनो DAP का इस्तेमाल बढ़ाया जाएगा. सी-फूड एक्सपोर्ट दोगुना करने का लक्ष्य. सरकार 5 इंटीग्रेटेड एक्वा पार्क्स खोलेगी.

नैनो DAP का इस्तेमाल बढ़ाने के कारण इन स्टॉक्स पर रखें नजर

सभी इलाकों में नैनो DAP का इस्तेमाल बढ़ाया जाएगा. कृषि के लिए मॉडर्न स्टोरेज, सप्लाई चेन पर फोकस. सरसों, मूंगफली की खेती के लिए सरकार और बढ़ावा देगी मत्स्य योजना को बढ़ावा देने के लिए काम किया जाएगा .सी-फूड एक्सपोर्ट दोगुना करने का लक्ष्य. सरकार 5 इंटीग्रेटेड एक्वा पार्क्स खोलेगी. इसके कारण Kaveri Seeds, UPL Ltd, PI Industries, Coromandel International, Chambal Fertilizers, BASF India, Bombay Burmah जैसे स्टॉक्स पर नजर रखें.