BJP Manifesto Sankalp Patra: लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा में अपना घोषणा पत्र (BJP Manifesto) जारी कर दिया है. भाजपा (BJP) ने अपने चुनाव घोषणा पत्र को संकल्प पत्र (BJP Manifesto) के नाम से जारी किया है. घोषणा पत्र में भाजपा ने किसानों का ध्यान रखते हुए एक बड़ा ऐलान किया है. पीएम मोदी ने घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि, किसानों को दी जाने वाली पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) आगे भी जारी रहेगी.  भाजपा ने अन्नदाताओं अहम घोषणाएं की हैं.

किसान का सम्मान

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

11 करोड़ किसानों को सम्मान निधि योजना जारी रहेगी.  11 करोड़ से ज्यादा किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि के तहत 6,000 रुपये प्रति वर्ष सीधे उनके बैंक खातों में मिल रहे हैं. 

MSP में बढ़ोतरी

फसलों की एमएसपी में लगातार बढ़ोतरी की गई है. 2013 से 2024 के बीच कृषि बजट में 5 गुना से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है. हम समयबद्ध तरीके से एमएसपी में बढ़ोतरी जारी रखें. वैश्विक कीमतों में भारी बढ़ोतरी के बावजूद 11 लाख करोड़ रुपये की सब्सिडी उपलब्ध कारकर किफायती खाद उपलब्ध हो रही है.

ये भी पढ़ें- घरों से लेकर बड़े-बड़े होटलों तक इस्तेमाल होता है ये मसाला, खेती बना देगी मालामाल, जानिए उन्नत किस्में

PMFBY में मजबूती

4 करोड़ से ज्यादा किसानों को पीएम फसल बीमा योजना (PMFBY) के माध्यम से आर्थिक सुरक्षा की गारंटी मिली है. किसानों की समस्याओं का जल्द समाधान सुनिश्चित करने के लिए अत्याधुनिक तकनीक का प्रयोग करेंगे.

दाल और खाद्य तेल में आत्मनिर्भरता

हम भारत को दाल और खाद्य तेल के उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने के लिए अन्नदाताओं को समृद्ध बनाएंगे. 

सब्जी उत्पादन और स्टोरेज के लिए नए क्लस्टर बनाएंगे

हम अन्नदाताओं को जरूरी कृषि इनपुट प्रदान करेक पौष्टिक सब्जियों का उत्पादन बढ़ाने के लिए प्रोत्साहन देंगे. साथ ही, प्याज, टमाटर, आलू आदि जैसी जरूरी सब्जियों के उत्पादन के लिए नए क्लस्टर बनाएंगे. इन क्लस्टर्स में भंडारण और वितरण की सुविधाएं भी देंगे.

प्राकृतिक खेती का विस्तार

नेचुरल फार्मिंग को बढ़ावा दिया जाएगा. हम प्राकृतिक खेती पर राष्ट्रीय मिशन शुरू करेंगे, जिसके तहत लाभकारी खेती, पर्यावरण संरक्षण और खाद्य और पोषण सुरक्षा भी सुनिश्चित करेंगे. 

इसके अलावा उचित समर्थन मूल्य के साथ फसल विविधीकरण को प्रोत्साहित किया है. इसे आगे बढ़ाते हुए, कृषि को पर्यावरण अनुकूल और लाभकारी बनाने के लिए फसल विविधीकरण का और विस्तार करेंगे.

कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन

भंडारण सुविधाओं, सिंचाई, ग्रेडिंग और सॉर्टिंग यूनिट्स, कोल्ड स्टोर सुविधाओं और फूड प्रोसेसिंग जैसी कृषि इंफ्रास्ट्रक्रचर की एकीकृत योजनाओं के समन्वित कार्यान्वयन के लिए एक कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन शुरू करेंगे.

सिंचाई सुविधाओं का विस्तार

पीएम कृषि सिंचाई योजना के तहत 25.5 लाख हेक्टेयर सिंचाई क्षमता में बढ़ोतरी की है. हम कुशल जल प्रबंधन के लिए टेक्नोलॉजी के सही उपयोग के साथ सिंचाई क्षमताओं का विस्तार करेंगे.

कस्टम हायरिंग सेंटर होंगे दोगुना

हमने अब तक 25000 कस्टम हायरिंग केंद्र स्थापित किए हैं. हम अब कृषि मशीनरी और उपकरण बनाने पर ध्यान केंद्रित करते हुए कस्टम हायरिंग केंद्रों की संख्या दोगुनी करेंगे.

नैनो यूरिया की उपलब्धता

कृषि भूमि को उपजाऊ बनाए रखने में नैनो यूरिया की बहुत अहम भूमिका है. हम इसके उपयोग का और विस्तार करेंगे.