Billionaire Award: कुंदापुर के किसान को मिलेगा 'अरबपति पुरस्कार', सालाना 1 करोड़ रुपये का कारोबार
Billionaire Award: उडुपी जिले के चावल मिल मालिक और प्रगतिशील किसान को एक साल में 1 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार करने के लिए केंद्र सरकार के 'अरबपति किसान पुरस्कार' के लिए चुना गया है.
Billionaire Award: उडुपी जिले के चावल मिल मालिक और प्रगतिशील किसान को एक साल में 1 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार करने के लिए केंद्र सरकार के 'अरबपति किसान पुरस्कार' के लिए चुना गया है. एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 7 दिसंबर को नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में यह पुरस्कार देंगे.
1 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार
केदुर गांव में अपनी 13 एकड़ जमीन पर नायक ने 1,634 अलग-अलग किस्मों के फलों के पेड़ उगाए हैं और भरपूर उपज हासिल की है और सालाना कारोबार 1 करोड़ रुपये से अधिक हो गया है.
ये भी पढ़ें- देसी और कलकतिया पान की खेती से होगी तगड़ी कमाई, किसानों को ट्रेनिंग देगी सरकार, जानिए डीटेल
कुंदापुर तालुक के थेक्कट्टे के नायक ने अपने खेत की जमीन पर 500 ड्रैगन फ्रूट (Dragon Fruit) के पेड़ों के अलावा 285 प्रकार के कटहल (Jackfruit) के पेड़ भी उगाए हैं. नायक ने बारिश के पानी से निकाली गई मिट्टी का इस्तेमाल किया और 30,000 अनानास (Pineapple) के पौधे उगाए.