जिस पान की देश-विदेश में है जबरदस्त मांग, उसकी खेती करने के लिए 35,250 रुपए दे रही सरकार, ऐसे उठाएं फायदा
Subsidy on Magahi Paan Cultivation: मगही पान को जियोग्राफिकल आइडेंटिफिकेशन टैग (GI Tag) मिला हुआ है. मगही पान की अपनी एक अलग विशेषता है और मांग भी जबरदस्त है. इसे आयुर्वेदिक औषधि और माउथ फ्रेशनर के रूप में इस्तेमाल करते हैं.
Subsidy on Magahi Paan Cultivation: फेस्टिव सीजन में बिहार के मगही पान का क्रेज बढ़ जाता है. मगही पान देश और विदेश में फेमस है जिसकी खेती (Magahi paan ki kheti) बिहार के मगध क्षेत्र में होती है. Magahi Paan की खेती को बढ़ावा देने के लिए बिहार सरकार ने विशेष उद्यानिकी फसल योजना शुरू की है. इसके तहत किसानों को मगही पान की खेती के लिये 35000 रुपए देगी. इसकी खेती से किसानों को कमाई करने का अच्छा मौका मिलेगा.
Magahi Paan को मिला GI टैग
मगही पान को जियोग्राफिकल आइडेंटिफिकेशन टैग (GI Tag) भी मिला हुआ है. मगही पान की अपनी एक अलग विशेषता है और मांग भी जबरदस्त है. इसे आयुर्वेदिक औषधि और माउथ फ्रेशनर के रूप में इस्तेमाल करते हैं.
मगही पान की खेती पर 50% सब्सिडी
बिहार कृषि विभाग उद्यान निदेशालय की विशेष उद्यानिकी फसल योजना के तहत मगही पान का क्षेत्र विस्तार का टारगेट रखा गया है. इसके तहत 300 वर्ग मीटर में मगही पान की खेती की लागत 70,500 रुपए आंकी गई है. इस पर 50% सब्सिडी यानी 32,250 रुपए मिलेगा.
ये भी पढ़ें- कमाई का मौका! शुरू करें इस फल की खेती, सरकार दे रही है 60 हजार रुपए, फटाफट यहां कराएं रजिस्ट्रेशन
छत पर फल और सब्जी उगाकर करें कमाई, सरकार दे रही है पैसे, ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन