Garma Crop: खेती-किसानी से किसान आसानी से हर मौसम के फसल की खेती कर कमाई कर सकते हैं. इसी कड़ी में किसानों बीज किसानों को बीज मुहैया करवाने के लिए बिहार सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. राज्य सरकार किसानों (Farmers) को मुफ्त गरमा बीज देगी. राज्य के किसानों को घरों तक गरमा बीज पहुंचाया जाएगा. इसके लिए 15 फरवरी से 5 मार्च तक विशेष अभियान चलेगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्राकृतिक खेती ने इस महिला किसान को दिलाई पहचान, अब ₹5 हजार खर्चे में कमा रही लाखों

15 फरवरी से शुरू होगा अभियान

गरमा बीज का वितरण का अभियान 15 फरवरी 2023 से शुरू होगा. विभाग पिछले तीन वर्षों से बीज की होम डिलीवरी कर रहा है. गरमा 2023 फसलों के बीज वितरण का लक्ष्य भी तय कर दिया गया है. मंगू 20152 क्विंटल, उड़द 608 क्विंटल, सूरजमुखी 123 क्विंटल, जूट 206 क्विंटल, तिल 150 क्विंटल और संकर मक्का 1125 क्विंटल बीज वितरण का लक्ष्य रखा गया है.

रबी में 2.5 लाख घरों तक पहुंचा बीज

बता दें कि वर्ष 20233 रबी सीजन में 2,44,774 किसानों के घर तक 88,696 क्विंटल बीज पहुंचाया गया. इसी तरह, खरीफ 2022 में 99,940 किसानों के घर तक 18,704 क्विंटल बीज पहुंचाया गया. गरमा फसलें मई –जून में बोयी जाती हैं और जुलाई-अगस्त में काट ली जाती हैं.

ये भी पढ़ें- PM Kisan: 13वीं किस्त का इंतजार कर रहे किसानों के लिए जरूरी सूचना, ध्यान नहीं दिया तो हाथ मलते रह जाएंगे

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें