किसानों के लिए जरूरी खबर! यहां मखाना की खेती के साथ बीज का भी उत्पादन करेंगे किसान, सरकार देगी सब्सिडी
Makhana Seed Production: उद्यान निदेशालय ने मखाना विकास योजना (Makhana Vikas Yojana) में शामिल सूबे के 10 में से 4 जिले में किसानों के जरिए उन्नत प्रजाति के सबौर मखाना 1 और स्वर्ण वैदेही मखाना बीज उत्पादन करने का फैसला लिया है.
Makhana Seed Production: बिहार सरकार ने किसानों की कमाई बढ़ाने की दिशा में बड़ी पहल की है. राज्य सरकार अब किसानों को मखाना बीज उत्पादन के लिए प्रोत्साहित करेगी. यहां अब रिसर्च सेंटर ही नहीं किसान भी उन्नत प्रजाति के मखाना बीज (Makhana Seeds) का उत्पादन करेंगे. उद्यान निदेशालय ने मखाना विकास योजना (Makhana Vikas Yojana) में शामिल सूबे के 10 में से 4 जिले में किसानों के जरिए उन्नत प्रजाति के सबौर मखाना 1 और स्वर्ण वैदेही मखाना बीज उत्पादन करने का फैसला लिया है. ये जिले कोसी क्षेत्र के मधेपुरा, सीमांचल के पूर्णिया, किशनगंज और मिथिलांचल के दरभंगा हैं.
इन जिले के बड़े मखाना उत्पादक किसान का चयन कर उद्यान निदेशालय उन्हें अनुदान पर मखाना बीज व अन्य जरूरी चीजें उपलब्ध कराएगा. किसानों द्वारा उत्पादित मखाना बीज विभाग खरीदेगा. मधेपुरा व पूर्णिया जिले में 25-25, किशनगंज में 20 और दरभंगा में 30 हेक्टेयर में मखाना बीज उत्पादन का लक्ष्य दिया गया है.
ये भी पढ़ें- इस क्रेडिट कार्ड से पैसे उधार ले सकते हैं किसान, जानिए कैसे
मखाना की खेती पर सब्सिडी
मखाने की खेती के विस्तार के लिए बिहार सरकार ने मखाना विकास योजना 2023-24 तैयार की है. इसके तहत मखाना की खेती करने पर राज्य सरकार 75% सब्सिडी दे रही है. मखाना की उन्नत प्रजाति (स्वर्ण वैदेही प्रभेद और सबौर मखाना-1) की खेती की जाएगी. राज्य सरकार ने प्रति हेक्टेयर इकाई लागत 97,000 रुपये तय की है, जिस पर 75% सब्सिडी दी जा रही है. यानी आपको यूनिट लागत का 72,750 रुपये सब्सिडी के रूप में मिलेंगे. लक्षित जिला- पूर्णिया, दरभंगा, मधेपुरा, किशनगंज है.
योजना के तहत मखाने के बीज का वितरण किया जाएगा. 5400 रुपये प्रति हेक्टेयर बीज कीमत का 75 फीसदी अनुदान मिलेगा. यह योजना कटिहार, पूर्णिया, दरभंगा, मधुबनी, किशनगंज, सुपौल, अररिया, मधेपुरा, सहरसा और खगड़िया में लागू होगी.
ये भी पढ़ें- किसान भी हर महीने पा सकेंगे ₹3000 पेंशन, बस कर लें ये काम