किसानों के लिए बड़ी खबर! इजरायली तकनीक से करें खेती, यहां फ्री मिलेगी ट्रेनिंग, जल्द करें आवेदन
हरियाणा सरकार के उद्यान विभाग ने 5 दिन की ट्रेनिंग प्रोग्रोम का आयोजन किया है. इसमें भाग लेने वाले किसानों को फ्री में इजरायली तकनीक की जानकारी दी जाएगी.
हरियाणा के किसान हाईटेक खेती के गुर सीखेंगे. इसके लिए हरियाणा सरकार के उद्यान विभाग ने 5 दिन की ट्रेनिंग प्रोग्रोम का आयोजन किया है. इसमें भाग लेने वाले किसानों को फ्री में इजरायली तकनीक की जानकारी दी जाएगी. इसके अलावा, राज्य सरकार बागवानी को बढ़ावा देने के लिए किसानों को अपने कौशल को अपडेट करने का मौका दे रही है.
5 दिन की फ्री ट्रेनिंग
उद्यान विभाग हरियाणा के मुताबिक, बागवानी विभाग हरियाणा द्वारा इजराइल के तकनीकी सहयोग से लाडवा (कुरुक्षेत्र) में स्थापित उप उष्ण कटिबंधीय फल केंद्र पर हरियाणा प्रदेश के किसानों को नवीनतम आधुनिक तकनीकियों से अवगत करने और ट्रेनिंग के लिए 'उप उष्ण कटिबंधीय फलों की उन्नत खेती' विषय में फ्री ट्रेनिंग दी जाएगी.
ये भी पढ़ें- 'अनाजों का राजा' है ये फसल, इसकी खेती बना देगी मालामाल, जानिए डीटेल
आवेदन की प्रक्रिया 21 जुलाई 2023 से शुरू हो गई है और आवेदन की अंतिम तारीख 1 अगस्त 2023 है. पहला बैच- 7 से 11 अगस्त 2023 और दूसरा बैच- 21 से 25 अगस्त 2023 तक चलेगा.
यहां करें आवेदन
ट्रेनिंग प्रोग्राम में भाग लेने के इच्छुक सभी किसान भाई बागवानी कौशल पोर्टल kaushal.hortharyana.gov.in पर अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. प्रत्येक ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए 20 प्रतिभागियों का चयन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा. किसानों के रहने और खाने की व्यवस्था केंद्रा द्वारा सुनिश्चित की जाएगी. ट्रेनिंग पाने के लिए किसान को हरियाणा प्रदेश का मूल निवासी होना अनिवार्य है. ट्रेनिंग की अधिक जानकारी के लिए डॉ शिवेंदु प्रताप सिंह सोलंकी से 8629003032 नंबर पर कॉल सकते हैं या ई-मेल cstfladwa@gmail.com के जरिए संपर्क कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Sarkari Yojana: आम, केला समेत इन फलों की बागवानी करें किसान, मिल रही बंपर Subsidy, होगी तगड़ी कमाई
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें