Digital Saathi: छोटे किसानों की मदद के लिए बायर ने अमेरिकी कंपनी कारगिल से मिलाया हाथ, होगा ये फायदा
बायर (Bayer) और कारगिल (Cargill) के बीच यह साझेदारी अगले पांच साल के भीतर पूरे भारत में 30 लाख किसानों से जुड़ने का प्रयास करेगी. शुरुआत में यह साझेदारी कर्नाटक और मध्य प्रदेश में लागू की जाएगी और बाद में अन्य क्षेत्रों में इसका विस्तार किया जाएगा.
ग्लोबल लाइफ साइंस कंपनी बायर (Bayer) ने कहा कि उसने छोटे किसानों को डिजिटल सॉल्यूशन के साथ सशक्त बनाने के लिए अमेरिका स्थित प्रमुख फूड कंपनी कारगिल (Cargill) के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. इसके तहत छोटे किसानों को बाजार कीमतों, मौसम के पूर्वानुमान और कटाई से पहले की स्थितियों के बारे में व्यापक जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी.
बायर ने बयान में कहा कि कारगिल के ‘डिजिटल साथी’ (Digital Saathi)- मोबाइल-फर्स्ट, बेहद स्थानीय जरूरतों के अनुसार तैयार किये गए- AI-संचालित सर्विस प्लेटफॉर्म और बायर के बेहतर जीवन कृषि केंद्र जो 5,00,000 से अधिक छोटे किसानों का समर्थन करते हैं, जैसे नवीन प्लेटफॉर्म की क्षमताओं को सामने लाते हुए यह रणनीतिक साझेदारी छोटे किसानों के लिए बाजार पहुंच में सुधार के लिए समर्पित है.
ये भी पढ़ें- इन तीन फूलों की खेती से बन जाएंगे मालामाल, होगी तगड़ी कमाई
30 लाख किसानों तक पहुंच
कंपनी ने कहा, बायर (Bayer) और कारगिल (Cargill) के बीच यह साझेदारी अगले पांच साल के भीतर पूरे भारत में 30 लाख किसानों से जुड़ने का प्रयास करेगी. शुरुआत में यह साझेदारी कर्नाटक और मध्य प्रदेश में लागू की जाएगी और बाद में अन्य क्षेत्रों में इसका विस्तार किया जाएगा.
मिलेंगे ये फायदे
बायर (Bayer) की ई-कॉमर्स रणनीति में 'डिजिटल साथी' (Digital Saathi) ऐप के माध्यम से अनुरूपित समाधानों का विस्तार करना शामिल है, जो कर्नाटक में मकई की खेती (Corn Farming) से शुरू होगा और बाद में अन्य फसलों और क्षेत्रों में विस्तारित होगा. इसके अतिरिक्त कारगिल का ‘डिजिटल साथी’ प्लेटफॉर्म सुनिश्चित करता है कि किसानों की उच्च गुणवत्ता वाली फसल आदानों तक पहुंच में सुधार हो और डिजिटल रूप से सक्षम बाज़ार के माध्यम से किसानों और एग्रीगेटर्स के बीच बाजार संपर्क की सुविधा हो.
ये भी पढ़ें- परंपरागत खेती छोड़ शुरू की अमरूद की खेती, एक साल में ₹25 लाख का मुनाफा
बायर ने कहा, इस एकीकृत दृष्टिकोण का उद्देश्य किसानों की फैसला लेने की क्षमता को बढ़ाना, कृषि कार्यों को कारगर बनाना और कृषि इकोसिस्टम के भीतर कुशल और निर्बाध संपर्क को बढ़ावा देना है.
ये भी पढ़ें- PM Kisan: 14वीं किस्त के लिए कर लें ये तीन काम
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें