Basmati Rice Export: केंद्र सरकार ने बासमती चावल के निर्यात (Basmati Rice Export) पर एक बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने बासमती चावल से मिनिमम एक्सपोर्ट प्राइस (MEP) हटाने का फैसला किया है. सरकार ने बासमती एक्सपोर्ट से प्रतिबंध हटाया है. सरकार ने घरेलू बाजार में चावल कीमतों में नरमी और नए स्टॉक की आमद को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है. वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि इस कदम से निर्यात को बढ़ावा मिलेगा और किसानों की आय बढ़ेगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वाणिज्य विभाग के अनुसार, बासमती चावल के निर्यात के लिए रजिस्ट्रेशन कम अलोकेशन सर्टिफिकेट्स (RCAC) जारी करने के लिए 950 मीट्रिक टन अमेरिकी डॉलर के वर्तमान मिनिमम एक्सपोर्ट प्राइस (MEP) को हटाने का फैसला लिया गया है. एपीडा (APEDA) से अनुरोध किया गया कि वह फैसला को लागू करने के लिए तत्काल कार्रवाई करे.

ये भी पढ़ें- सरकार ने प्याज एक्सपोर्ट पर लिया बड़ा फैसला, किसानों को होगा फायदा

हालांकि, इसमें यह भी कहा गया है कि एपीडा (APEDA) बासमती निर्यात के लिए किसी भी नॉन-रियलिस्टिक प्राइस के लिए एक्सपोर्ट कॉन्ट्रैक्ट्स पर बारीकी से नजर रखेगा.

किसानों के लिए सुनहरा मौका! पंजाब सरकार ने शुरू की सोलर पंप स्कीम, जानें आवेदन करने की अंतिम तारीख

विदेश व्यापार महानिदेशालय (DGFT) ने एक अधिसूचना जारी कर तत्काल प्रभाव से न्यूनतम निर्यात मूल्य को हटा दिया. यह कदम महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले उठाया गया है, जो प्याज का प्रमुख उत्पादक राज्य है. इस कदम से प्याज के निर्यात को बढ़ावा मिलने की संभावना है.