Bihar Bagbani Mahotsav: Bihar Bagbani Mahotsav: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के सम्मान में बिहार सरकार ने 26 दिसंबर से 1 जनवरी 2025 तक कुल 7 दिनों का राजकीय शोक मनाने का फैसला लिया है. ऐसे उद्यान निदेशालय, कृषि विभाग बिहार द्वारा 28 दिसंबर से 30 दिसंबर तक आयोजित बागवानी महोत्सव 2024 का तत्काल स्थगित कर दिया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि बागवानी महोत्सव 2024-25 का भव्य आयोजन 28-30 दिसंबर तक बिहार के गांधी मैदान पटना में जाना था. यह आयोजन बागवानी क्षेत्र में उन्नति और नवाचार को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से किया जा रहा है. इसमें किसानों को बागवानी की नई तकनीकों का अनुभव मिलेगा. इस मेले में एंट्री और रजिस्ट्रेशन फ्री है. एक किसान प्रतिभाग प्रत्येक वर्ग / शाखा में पंजीकरण करा सकते हैं लेकिन किसी एक वर्ग के एक शाखा में एक किसान / प्रतिभागी के द्वारा एक से ज्यादा रजिस्ट्रेशन स्वीकार नहीं होगा.

राज्य स्तरीय बागवानी महोत्सव 2024 की विशेष जानकारी और भाग लेने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण विभागीय वेबसाइट horticulture.bihar.gov.in पर जिला के सहायक निदेशक उद्यान के माध्यम से अथवा प्रतिभागी खुद कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Sarkari Yojana: शिमला मिर्च की खेती से किसान होंगे मालामाल, सरकार देगी 75% तक सब्सिडी

क्या है बागवानी महोत्सव?

बिहार के पटना में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय बागवानी महोत्सव किसान फल, सब्जी, शहद, पान, मशरूम इत्यादि बागवानी से जुड़े चीजों को प्रदर्शित करेंगे. ज्यादा से ज्यादा संख्या में किसान अपने सबसे बेहतर उत्पादन के साथ शामिल होकर नगद इनाम पा सकेंगे. आमजनों के लिए प्रदर्शनी 28 से 30 दिसंबर को सुबह 10 बजे से रात्रि 8 बजे तक है.

ये भी पढ़ें- सर्दी में दुधारू पशुओं की करें खास देखभाल, नहीं तो कम हो जाएगा दूध, अपनाएं ये उपाय

बेहतर प्रदर्शन करने वाले किसानों को नकद इनाम

महोत्सव में बैगन और फुल गोभी आकर्षक केंद्र रहता है. लंबा बैगन से लेकर गोल बैगन दो किलो तक के करीब आते हैं. लोग इसे देखकर चकित रह जाते हैं. यह बैगन पूरी तरह जैविक खाद से तैयार किया जाता है. महोत्सव में खासकर सब्जियों में गोभी, बैंगन, मूली, टमाटर, पपीता, कोहड़ा जैसी सब्जियां सामान्य से बड़े आकार में दिखेंगे. यह आयोजन बागवानी क्षेत्र में उन्नति और नवाचार को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से किया जा रहा है.  इस कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्श करने वाले किसानों को नकद पुरस्कार दिए जाएंगे. प्रथम पुरस्कार5,000 रुपये, द्वितीय पुरस्कार 4,000 रुपये, तृतीय पुरस्कार3,000 रुपये और विशिष्ट पुरस्कार- 10,000 रुपये दिए जाएंगे.