महंगी पड़ेगी सब्जी! आलू-टमाटर के बढ़ सकते हैं दाम? सरकार ने उत्पादन को लेकर जारी किया नया अनुमान
Agriculture production estimate: कृषि मंत्रालय ने बताया कि जुलाई को समाप्त होने वाले फसल वर्ष में आलू और टमाटर के उत्पादन में पिछले साल के मुकाबले कमी आ सकती है.
Agriculture production estimate: आने वाले दिनों क्या एक बार फिर से आम आदमी को सब्जियों में महंगाई का सामना पड़ सकता है? कृषि मंत्रालय (Agriculture Ministry) के आंकड़ों के अनुसार, जुलाई 2022 को समाप्त फसल वर्ष के दौरान आलू टमाटर के उत्पादन में गिरावट का अनुमान है. कृषि मंत्रालय ने बताया कि इन सब्जियों में 4-5 फीसदी तक की कमी आ सकती है. जबकि प्याज का उत्पादन पिछले वर्ष की तुलना में अधिक रहा है.
आलू-टमाटर के उत्पादन में आ सकती है कमी
बागवानी फसलों के उत्पादन का तीसरा अग्रिम अनुमान जारी करते हुए, मंत्रालय ने कहा कि आलू का उत्पादन 2021-22 में पांच फीसदी की कमी के साथ 53.30 मिलियन टन रहने का अनुमान है. यह पिछले वर्ष 56.17 मिलियन टन था.
इसी तरह, टमाटर का उत्पादन चार प्रतिशत घटकर 20.33 मिलियन टन रहने का अनुमान है, जबकि पिछले साल यह 21.18 मिलियन टन था.
हालांकि, फसल वर्ष 2021-22 के दौरान प्याज का उत्पादन 31.27 मिलियन टन अधिक होने का अनुमान है, जबकि पिछले वर्ष यह 26.64 मिलियन टन था.
सब्जियों और फलों के उत्पादन में आ सकती है तेजी
मिनिस्ट्री ने बताया कि कुल सब्जियों का उत्पादन उक्त अवधि में 200.45 मिलियन टन की तुलना में 204.84 मिलियन टन अधिक होने का अनुमान है. वहीं फसल वर्ष 2021-22 के दौरान फलों का उत्पादन भी बढ़कर 107.24 मिलियन टन होने का अनुमान है, जबकि पिछले वर्ष 102.48 मिलियन टन था.
कृषि मंत्रालय के आंकड़ों से पता चलता है कि 2021-22 में कुल बागवानी फसलों का उत्पादन 2.31 प्रतिशत बढ़कर 342.33 मिलियन टन होने का अनुमान है, जो पिछले वर्ष 334.60 मिलियन टन था. सरकार पौधों की वृद्धि और कटाई के विभिन्न चरणों में उत्पादन अनुमान जारी करती है. अंतिम अनुमान से पहले कुल चार अनुमान जारी किए जाते हैं.