खेती के नये तरीके सीखें किसान, देश की प्रगति किसानों की प्रगति पर निर्भर- कृषि मंत्री
Farmers News: केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा, सरकार का उद्देश्य किसानों को सशक्त बनाना और उनकी आजीविका में सुधार करना है.
Farmers News: केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने किसानों से खेती के नये तरीके सीखने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि देश की प्रगति किसानों की प्रगति पर निर्भर है. मुंडा ने 75वें गणतंत्र दिवस (75th Republic Day) के लिए विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित 1,500 किसानों और उनके जीवनसाथियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार का उद्देश्य किसानों को सशक्त बनाना और उनकी आजीविका में सुधार करना है.
एक सरकारी बयान के अनुसार, मुंडा ने कहा, देश की प्रगति किसानों की प्रगति में निहित है. बदलते समय में खेती के नए तरीके सीखना किसानों के लिए फायदेमंद साबित होगा. उन्होंने कहा कि किसान गणतंत्र दिवस में भाग लेने के लिए राष्ट्रीय राजधानी आए हैं, जो सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं है बल्कि ‘अमृत काल’ (Amrit Kaal) में प्रवेश करने का द्वार खोलने जा रहा है.
ये भी पढ़ें- Sarkari Yojana: सुगंधित और औषधीय पौधों की खेती से कमाएं मोटा मुनाफा, सरकार देगी 75 हजार रुपये, जानिए डीटेल
सम्मेलन में कृषि मंत्रालय के अधिकारियों और कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों (Farmers) और किसान उत्पादक संगठनों (FPO) के सदस्यों के साथ आधुनिक खेती के तरीकों और नवाचारों के बारे में जानकारी साझा की. उन्होंने अलग-अलग कृषि योजनाओं के बारे में भी जानकारी साझा की.
सम्मेलन में कृषि राज्यमंत्री शोभा करंदलाजे, कृषि सचिव मनोज आहूजा और अतिरिक्त सचिव मनिंदर कौर और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे. आमंत्रित किसानों को प्रशिक्षण के साथ-साथ खेतों का भ्रमण भी कराया गया.
ये भी पढ़ें- लौकी की ये 5 किस्में किसानों को बनाएगी मालामाल