New Chickpea Variety: किसानों के लिए अच्छी खबर है. सरकारी रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन ICAR और IARI ने काबुली चने की नई किस्म विकसित की है, जो सूखा और कम पानी वाले इलाकों में बंपर उपज देगी. भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR)-भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (IARI) ने 'पूसा जेजी 16’ (Pusa JG 16) नामक काबुली चना की नई किस्म विकसित की है. काबुली चने की ‘पूसा जेजी 16’ किस्म को ‘जीनोमिक असिस्टेड ब्रीडिंग’ तकनीकों का उपयोग करके विकसित किया गया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ICAR-IARI ने जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर, राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय, ग्वालियर और ICRISAT, पाटनचेरु, हैदराबाद की मदद से सूखा सहिष्णु किस्मों का विकास और उच्च उपज देने वाली चने की किस्म Pusa JG 16 विकसित की.

ये भी पढ़ें- खुशखबरी! यहां ₹500 में मिलेगा 1040 रुपये वाला रसोई गैस सिलेंडर, 1 अप्रैल से उठा सकेंगे फायदा

सरकारी टीचर की नौकरी छोड़ बना किसान, अब ₹5.50 लाख कमा रहा मुनाफा

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें