खुशखबरी! किसानों को बिना गारंटी ₹2 करोड़ तक लोन देगी ये कंपनी, फसल बेचने में भी करेगी मदद
Agri Loan: कंपनी किसानों, एग्री ट्रेडर्स और किसान उत्पादक संगठनों (FPOs) को बिना कोई गारंटी लिए 2 करोड़ रुपये तक का लोन देगी. लोन लगभग 16 से 17% ब्याज पर दिया जाएगा.
Agri Loan: एग्री टेक कंपनी ओरिगो कमोडिटीज (Origo Commodities) ने फिनटेक कंपनी Vivriti Capital के साथ करार किया है. इसके साथ कंपनी किसानों, एग्री ट्रेडर्स और किसान उत्पादक संगठनों (FPOs) को बिना कोई गारंटी लिए 2 करोड़ रुपये तक का लोन देगी. ओरिगो कमोडिटीज ने कहा कि कंपनी ने डिजिटल प्लेफॉर्म का उपयोग करते हुए मार्च, 2023 तक कम-से-कम 100 करोड़ रुपये का लोन बांटने करने का लक्ष्य रखा है.
वर्ष 2011 में बनी गुरुग्राम की कंपनी ओरिगो कमोडिटीज एग्री-फिनटेक कंपनी है. कंपनी का कमोडिटी सप्लाई चेन, फसल कटाई बाद मैनेजमेंट, ट्रेड और फाइनेंस उपलब्ध कराने के काम से जुड़ी है.
ये भी पढ़ें- करोड़पति बनना है तो शुरू करें सफेद चंदन की खेती, एक पेड़ से होगी लाखों में कमाई
बिना गारंटी किसानों को मिलेगा लोन
ओरिगो कमोडिटीज की GM (कॉरपोरेट स्ट्रैटेजी) सान्या अग्रवाल ने कहा, हमने किसानों, ट्रेडर्स, किसान उत्पादक संगठनों (FPOs) को बिना कोई गारंटी के लोन की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए Vivriti Capital के साथ करार किया है. हम किसानों और ट्रेडर्स को उनके एग्री प्रोड्यूस के खरीदार खोजने में मदद करेंगे.
16 से 17% ब्याज पर दिया जाएगा लोन
अग्रवाल ने कहा कि Origo Commodities सप्लायर्स के लोन को लेकर जोखिम का आकलन करेगी. साथ कृषि उपज की क्वालिटी की जांच करेगी. उन्होंने कहा कि लोन लगभग 16 से 17% ब्याज पर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- Airtel ने लॉन्च किया World Pass, 184 देशों में यात्रा के लिए होगा एक पैक, जानें कीमत और फीचर्स
Origo कृषि उत्पादकों और बैंकों या एनबीएफसी के बीच एक ब्रिज के रूप में अपने ईमंडी कैश प्लेटफॉर्म (eMandi Cash platform) का उपयोग करेगी, जिससे सप्लायर्स, किसानों और एफपीओ को फाइनेंस तक पहुंच बनाने में मदद मिले और बैंकों और फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस को एग्री-PSL सेक्टर पर कब्जा करने में मदद मिले.
ये भी पढ़ें- महंगाई की एक और मार! घर बनाना होगा महंगा, इस महीने 10-15 रुपये प्रति बैग महंगा हो सकता है सीमेंट
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें