सरकार ने झारखंड में अदानी पावर की 14,000 करोड़ रुपये की विशेष आर्थिक क्षेत्र (सेज) परियोजना को मंजूरी दे दी है. इस परियोजना में बनने वाली पूरी बिजली बांग्लादेश को निर्यात की जाएगी. वाणिज्य सचिव की अध्यक्षता वाले मंजूरी बोर्ड ने इस परियोजना को स्वीकृति दी है. यह मंजूरी बोर्ड सेज पर फैसला लेने वाला शीर्ष निकाय है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अदानी पावर (झारखंड) लिमिटेड ने राज्य के गोड्डा जिले में 425 हेक्टेयर क्षेत्र में बिजली के लिए क्षेत्र विशेष सेज स्थापित करने को मंजूरी देने की मांग की थी. यह परियोजना मोतिया, माली, गायघाट और निकटवर्ती गांवों में लगाई जाएगी. 

कंपनी को 222.68 हेक्टेयर क्षेत्र में भूमि कब्जे की औपचारिक मंजूरी मिली है. शेष 202.32 हेक्टेयर भूमि के लिए सैद्धांतिक मंजूरी मिलनी बाकी है.

इस परियोजना में 14,000 करोड़ रुपये के निवेश से 800-800 मेगावाट के दो सुपरक्रिटिल इकाइयां स्थापित की जाएंगी. इसके अलावा इसमें पानी की पाइपलाइन और बिजली निकासी की व्यवस्था की स्थापना भी शामिल है. 

यह परियोजना 2022 के अंत तक पूरी हो जाएगी. कंपनी इस परियोजना से उत्पादित पूरी बिजली की आपूर्ति बांग्लादेश को करने के लिए पहले ही बिजली खरीद समझौते पर हस्ताक्षर कर चुकी है.