आठ कोर इंडस्ट्रीज का ग्रोथ रेट फरवरी में 6 फीसदी पर लगभग फ्लैट रहा. फरवरी 2022 में यह 5.9 फीसदी रहा था. जनवरी महीने में इन कोर इंडस्ट्री का ग्रोथ रेट सालाना आधार पर 8.9 फीसदी रहा थ. चालू वित्त वर्ष में अप्रैल 2022 से फरवरी 2023 के बीच आठ कोर इंडस्ट्री का ग्रोथ रेट 7.8 फीसदी रहा है. एक साल पहले समान अवधि में यह 11.1 फीसदी रहा था.

आठ में सात आउटपुट में तेजी रही

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फरवरी महीने में कोल आउटपुट, नैचुरल गैस आउटपुट, पेट्रोलियम आउटपुट, फर्टिलाइजर आउटपुट, स्टील आउटपुट, सीमेंट आउटपुट और इलेक्ट्रिसिटी आउटपुट बढ़ा. हालांकि, क्रूड ऑयल आउटपुट में गिरावट रही. यह तेजी और गिरावट सालाना आधार पर है.

क्रूड ऑयल आउटपुट में गिरावट

कोल आउटपुट में सालाना आधार पर 8.5 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया. इसी तरह नैचुरल गैस आउटपुट में 3.2 फीसदी, पेट्रोलियम रिफाइनरी आउटपुट में 3.3 फीसदी, फर्टिलाइजर आउटपुट में 22.2 फीसदी, स्टील आउटपुट में 6.9 फीसदी, सीमेंट आउटपुट में 7.3 फीसदी और इलेक्ट्रिसिटी आउटपुट में 7.6 फीसदी का सालाना ग्रोथ दिखा. क्रूड ऑयल आउटपुट में 4.9 फीसदी की सालाना गिरावट दर्ज की गई. इन आठ कोर इंडस्ट्री आउटपुट का इंडस्ट्रियल आउटपुट यानी IIP में 40.27 फीसदी का वेटेज है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें