Coal Block E-Auction: सरकार 10 कॉमर्शियल कोयला खदानों की नीलामी आज से शुरू करने जा रही है. इन कोयला खदानों की ई-नीलामी की जाएगी. कोयला मंत्रालय ने कॉमर्शियल खनन के मकसद से कोयला खदानों के लिए बोलियां मंगाई थी. आज यानी 13 सितंबर को 8 कोयला खदानों की ई-नीलामी की जाएगी. यह पांचवे दौर की नीलामी है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोयला मंत्रालय जिन 10 कोयला खदानों की ई-नीलामी करने जा रहा है, उनके लिए मंगाई गई बोलियों का तकनीकी मूल्‍यांकन पूरा हो चुका है. अब इन खदानों की फॉरवर्ड ई-नीलामी शुरू की जा रही है. मंत्रालय की तरफ से 8 कोयला खदानों की ई-नीलामी 13 सितंबर को और 2 अन्‍य कोयला खदानों की ई-नीलामी 14 सितंबर को की जाएगी. 

39.31 मिलियन टन सालाना बढ़ेगी क्षमता

मंत्रालय के मुताबिक, जिन 10 कॉमर्शियल कोयला खदानों की ई-नीलामी की जा रही है, उनकी कुल पीक रेट क्षमता (पीआरसी) 39.31 मिलियन टन सालाना है. कोयला मंत्रालय की तरफ से अबतक 85.54 मिलियन टन प्रति वर्ष की पीक रेट क्षमता (पीआरसी) वाली 43 कोयला खदानों की सफलतापूर्वक नीलामी की जा चुकी है.