Zydus Lifesciences Q1FY24 Results: भारतीय बहुराष्ट्रीय दवा कंपनी जायडस लाइफसाइंसेस लिमिटेड (Zydus Lifesciences Ltd) का चालू वित्त वर्ष 2023-24 की पहली (अप्रैल -जून) तिमाही में नेट प्रॉफिट दो गुना होकर 1,086.9 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी का पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में नेट प्रॉफिट 518.3 करोड़ रुपये था. बाजार बंद होने से पहले कंपनी के नतीजे आये. रिजल्‍ट के बाद शेयर में मुनाफा वसूली देखने को मिली. शेयर 1 फीसदी टूटकर 651 के स्‍तर पर बंद हुआ. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जायडस लाइफसाइंस लिमिटेड ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि अप्रैल-जून 2023 तिमाही में कंपनी की ऑपरेशंस से इनकम सालाना आधार पर 29.6 फीसदी बढ़कर 5,139.6 करोड़ रुपये रही. पिछले वर्ष की समान अवधि में यह 3,964.4 करोड़ रुपये थी. कंपनी के प्रबंध निदेशक शरविल पटेल ने कहा, ‘‘ हम वित्तीय वर्ष में लाभदायक वृद्धि हासिल करने और इस तरह हितधारक मूल्य को बढ़ाने को लेकर आश्वस्त हैं.’’ जायडस लाइफ साइंसेस का बिजनेस 25 से ज्‍यादा देशों में है. 

भारत में 1,920.6 करोड़ की बिक्री

कंपनी ने बताया कि भारत में पहली तिमाही में 1,920.6 करोड़ रुपये की बिक्री हुई, जबकि एक साल पहले समान अवधि में यह 1,816.7 करोड़ रुपये थी. समीक्षाधीन अवधि में अमेरिका में बिक्री में 57.4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. वहां इस साल पहली तिमाही में 2,454.1 करोड़ रुपये की बिक्री हुई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 1,559.2 करोड़ रुपये थी.  जायडस लाइफसाइंसेस देश की चौथी सबसे बड़ी फार्मा कंपनी है. 

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें