Zomato to stop grocery delivery latest news: ऑनलाइन फूड डिलीवरी फर्म जोमैटो (Zomato) जल्द ही किराना सामानों या ग्रोसरी (Grocery) की डिलीवरी बंद करने जा रही है. कंपनी ने 17 सितंबर से ग्रोसरी (Grocery) की डिलीवरी बंद करने का फैसला लिया है. 17 सितंबर के बाग ग्राहक जोमैटो (Zomato) से ग्रोसरी (Grocery) का समान ऑनलाइन ऑर्डर नहीं कर सकेंगे. कंपनी ने इसके साथ ही यह भी साफ कर दिया कि अभी इस प्लेटफॉर्म पर वह किसी और तरह के ग्रोसरी (Grocery) समान को लाने की योजना नहीं बना रही है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

न्यूज एजेंसी पीटीआई में छपी खबर के मुताबिक जोमैटे के इस फैसले को 17 सितंबर से अमल में लाया जाएगा. कंपनी ने यह भी कहा कि उसका मानना है कि ग्रोफर्स (किराना सामानों की डिलिवरी सेवा देने वाली कंपनी) में उसके निवेश से अपने खुद के मंच पर किराना सामानों की डिलिवरी सेवा की तुलना में उसके शेयरधारकों के लिए बेहतर नतीजे मिलेंगे. कंपनी ने यह फैसला काफी सोच-विचार कर लिया है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें 

Zomato के लिए फायदेमंद नहीं ग्रोसरी का मौजूदा मॉडल

कंपनी ने अपने किराना भागादीरों को भेजे एक ईमेल में कहा, "जोमैटो अपने ग्राहकों को सर्वश्रेष्ठ सेवाएं देने और अपने व्यापार भागीदारों को वृद्धि के सबसे बड़े अवसर देने में विश्वास करती है. हमें नहीं लगता कि मौजूदा मॉडल हमारे ग्राहकों और व्यापार भागीदारों को इस तरह के लाभ दिलाने का सर्वश्रेष्ठ तरीका है. इसलिए, हम 17 सितंबर, 2021 से किराना सामानों की अपनी पायलट डिलिवरी सेवा को बंद करना चाहते हैं."

Zomato ग्रोफर्स में किया था 10 करोड़ डॉलर का निवेश

Zomato के प्रवक्ता ने कहा है कि उन्होंने अपने किराना पायलट को बंद करने का फैसला किया है. फिलहाल उनके प्लेटफॉर्म पर किसी अन्य प्रकार की किराना डिलीवरी चलाने की कोई योजना नहीं है. उल्लेखनीय है कि कंपनी ने हाल ही में ऑनलाइन ग्रॉसरी प्लेटफॉर्म ग्रोफर्स में 10 करोड़ डॉलर (745 करोड़ रुपए) के निवेश के साथ कुछ हिस्सेदारी खरीदी थी. 11 सितंबर, 2021 को जोमैटो द्वारा अपने ग्रॉसरी पार्टनर्स को भेजे गए मेल में और भी कई महत्वपूर्ण बातों का जिक्र किया गया है.