Zomato ने ये क्या कर दिया! ₹1000 में खरीदा टिकट आगे ₹4000 में बेच सकते हैं आप, जानिए क्या है ये बवाल फीचर
Zomato Book Now, Sell Anytime: Zomato ने अपने कस्टमर्स के लिए नया 'Book Now, Sell Anytime' नाम का नया फीचर को लॉन्च करने का ऐलान किया है.
Zomato Book Now, Sell Anytime: Zomato के सीईओ Deepinder Goyal ने बताया कि जोमैटो टिकटिंग प्लेटफॉर्म पर कस्टमर्स के लिए एक खास फीचर को लॉन्च किया गया है. जिसमें अब आपको अंतिम समय में अपनी योजनाओं को बदलने की छूट मिलती है. Zomato ने बताया कि अब कस्टमर्स Zomato ऐप से खरीदे गए टिकट को कभी भी बेच सकते हैं. इसके लिए 'Book Now, Sell Anytime' नाम का नया फीचर लॉन्च किया है.
कब से लागू होगा नया फीचर
Zomato ने बताया कि इस नए फीचर के साथ कस्टमर्स अब भविष्य की चिंता के बगैर फटाफट अपने पसंदीदा इवेंट्स की टिकटों को भी खरीद सकते हैं. इसे कस्टमर्स के लिए Zomato Feeding India Concert के लिए 30 सितंबर, 2024 को लॉन्च किया जा रहा है.
कैसे काम करता है Zomato का ये फीचर?
- एक बार Zomato ऐप पर लाइव होते ही कस्टमर्स किसी भी पसंदीदा इवेंट का टिकट खरीद सकते हैं.
- अगर बाद में किसी कारण से आपका प्लान बदलता है, तो इन खरीदे गए टिकट को आर कम या अधिक कीमत पर लिस्ट कर सकते हैं, ये टिकट की मौजूदा कीमत का अधिकतम दोगुना ही हो सकता है.
- अगर कोई दूसरा कस्टमर इस लिस्टेड टिकट को खरीदता है, तो Zomato इस पुराने टिकट को कैंसिल कर कस्टमर को नया टिकट इश्यू कर देता है.
- इसमें जिस कस्टमर टिकट को बेचा है, उसे टिकट की बिक्री मूल्य का पूरा पैसा उसे वापस कर दिया जाता है.
कालाबाजारी को मिलेगा बढ़ावा?
Zomato ने कहा कि इस फीचर को लॉन्च करते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि कस्टमर्स इस सुविधा का इस्तेमाल सही कारणों के लिए ही करेंगे. वहीं, इसके जरिए कालाबाजारी को बढ़ावा न मिले, इसका भी ध्यान कंपनी रखेगी.
- Zomato ने बताया कि इस सुविधा में हर कस्टमर अधिकतम 10 टिकट तक खरीद सकता है, जिसे वापस से बिक्री के लिए लिस्ट कर सकता है.
- वहीं, कस्टमर जिस कीमत पर अपने टिकट को लिस्ट करते हैं, वो मौजूदा टिकट की कीमत का अधिकतम दोगुना ही होना चाहिए.
- जैसे मान लेते हैं, कि किसी कस्टमर ने अर्ली बर्ड टिकट 1000 रुपये में खरीदा है और अभी इस टिकट का वर्तमान मूल्य 2000 रुपये पर लाइव है. इस स्थिति में कस्टमर इस टिकट को अधिकतम 4000 रुपये में बेचने के लिए लिस्ट कर सकते हैं.