Zomato करेगा 4,447 करोड़ रुपये में Blinkit का अधिग्रहण, कंपनी बोर्ड ने दी मंजूरी
Zomato to acquire Blinkit: ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो लिमिटेड 4,447 करोड़ रुपये में Blinkit का अधिग्रहण करने वाली है.
Zomato to acquire Blinkit: ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो लिमिटेड ने शुक्रवार को कहा कि वह ब्लिंक कॉमर्स प्राइवेट लिमिटेड (जिसे पहले Grofers India Pvt Ltd के नाम से जाना जाता था) का अधिग्रहण करने जा रहा है. जोमैटो ने बताया कि Blinkit के साथ शेयर स्वैप सौदे में कंपनी की हिस्सेदारी कुल 4447.48 करोड़ रुपये में खरीदेगी.
कंपनी बोर्ड ने दी मंजूरी
Zomato ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, कंपनी के बोर्ड ने शुक्रवार को हुई बैठक में ब्लिंक कॉमर्स प्राइवेट लिमिटेड (Blinkit) के 33,018 इक्विटी शेयरों के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है.
यह ट्रांजैक्शन Zomato के 62.85 करोड़ पूर्ण चुकता इक्विटी शेयर जारी करने और आवंटन के माध्यम से किया जाएगा, जिसमें प्रत्येक का अंकित मूल्य 70.76 रुपये प्रति इक्विटी शेयर की कीमत पर होगा.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
क्विक कॉमर्स बिजनेस में एंट्री
फाइलिंग में कहा गया है कि कंपनी के पास पहले से ही BPCL में 1 इक्विटी शेयर और 3,248 वरीयता शेयर हैं. जोमैटो (Zomato Blinkit acquisition) ने कहा कि यह अधिग्रहण क्विक कॉमर्स बिजनेस में निवेश करने की हमारी रणनीति के अनुरूप है.
ब्लिंक कॉमर्स प्राइवेट लिमिटेड Blinkit ब्रांड के तहत ऑनलाइन क्विक कॉमर्स सर्विस चलाता है.