Zomato Legends: फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो ने अपने कस्टमर्स के लिए बड़ा अपडेट दिया है. Zomato के सीईओ दीपिंदर गोयल ने गुरुवार को X पर बताया कि कंपनी ने अपनी इंटरसिटी 'लीजेंड्स' सर्विस को तत्काल प्रभाव से बंद करने का फैसला किया है. गोयल ने कहा कि दो साल की कोशिश के बावजूद Zomato Legends मार्केट में फिट नहीं हो पाया, जिस कारण इसे बंद करने का फैसला किया गया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दीपिंदर गोयल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कहा, "जोमैटो लीजेंड्स पर अपडेट - दो साल की कोशिश के बाद प्रोडक्ट के मार्केट में फिट नहीं होने पर, इस सर्विस को तत्काल प्रभाव से बंद करने का फैसला किया है."

 

क्या है Zomato Legends?

आपको बता दें कि Zomato अपने Zomato Legends सर्विस में भारत के 10 शहरों के सबसे पॉपुलर डिशों को देश के अन्य हिस्सों में डिलिवर करती है. कंपनी ने इससे पहले भी इस सर्विस को रोक दिया था फिर जुलाई में कुछ बदलावों के साथ इसे फिर से शुरू कर दिया.

जोमैटी खरीदेगी पेटीएम की फिल्म टिकट कारोबार

बता दें कि जोमैटो ने इसके पहले बताया कि पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (OCL) अपना फिल्म टिकट बिजनेस 2 हजार करोड़ रुपये में जोमैटो को बेचने वाली है. ये सौदा पूरा होने के बाजे जोमैटो एंटरटेनमेंट टिकट बिजनेस के लिए ‘डिस्ट्रिक्ट’ नाम से एक ऐप को लॉन्च करेगी.