Zomato co founder Quit: खाना ऑर्डर करने का ऑनलाइन प्लैटफॉर्म जोमैटो (Zomato) के को-फाउंडर और चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर (CTO) गुंजन पाटीदार ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि पाटीदार जोमैटो के शुरूआती कुछ कर्मचारियों में शामिल थे. बता दें गुंजन पाटीदार उन कर्मचारियों में से थे जिन्होंने कंपनी के लिए कोर टेक सिस्टम को बनाया.

इस्तीफे की वजह नहीं हुई साफ

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जोमैटो ने अपने जारी बयान में कहा कि कंपनी को आगे बढ़ाने में उनका योगदान अमूल्य रहा है. उन्होंने 10 साल से ज्यादा के समय तक के लिए टेक लीडरशीप टीम में अहम योगदान दिया. हालांकि, कंपनी ने उनके इस्तीफे के कारणों के बारे में जानकारी नहीं दी. एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने कहा कि पाटीदार प्रमुख मैनेजरियल पर्सनल (KMP) में नहीं शामिल थे.

पिछले साल नवंबर में मोहित गुप्ता ने दिया था इस्तीफा

पिछले साल नवंबर में कंपनी के एक और को-फाउंडर मोहित गुप्ता ने इस्तीफा दे दिया था. गुप्ता साढ़े चार साल पहले जोमैटो में शामिल हुए थे. उन्हें 2020 में कंपनी के फूड डिलीवरी बिजनेस के CEO पद से प्रमोट करके को-फाउंडर बनाया गया था. 

अबतक 4 को-फाउंडर ने छोड़ी कंपनी

Zomato में को-फाउंडर लेवल का यह चौथा इस्तीफा है. गुंजन पाटीदार से पहले पंकज चड्ढा, मोहित गुप्ता और गौरव गुप्ता ने भी इस्तीफा दिया. बता दें कि पंकज चड्ढा ने 2018 और गौरव गुप्ता ने 2021 में इस्तीफा दिया था. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

दूसरी तिमाही में कम हुआ घाटा

चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में Zomato का घाटा कम होकर 250.8 करोड़ रुपए रहा, जोकि पिछले साल की समान तिमाही में 434.9 करोड़ रुपए रहा था. दूसरी तिमाही में ऑपरेशंस से आने वाली आय 62.20% बढ़कर 1,661.3 करोड़ रुपए हो गया. कंपनी का फूड डिलीवरी बिजनेस भी बढ़ी है. दूसरी तिमाही में बिक्री 22% बढ़कर 6,631 करोड़ रुपए हो गया, जोकि पिछले साल की समान तिमाही में 5,410 करोड़ रुपए थी.