Zomato को-फाउंडर मोहित गुप्ता ने दिया इस्तीफा, कंपनी को लेटर लिखकर बताई इस्तीफे की वजह
Zomato co-founder resigns: जोमैटो के को-फाउंडर मोहित गुप्ता ने शुक्रवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. कंपनी ने एक नियामक फाइलिंग में इस बात की जानकारी दी.
Zomato co-founder resigns: ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म Zomato ने शुक्रवाक को एक रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि कंपनी के को-फाउंडर मोहित गुप्ता (Mohit Gupta) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. गुप्ता करीब साढ़े चार साल पहले जोमैटो में शामिल हुए थे. उन्हें फूड डिलीवरी बिजनेस के CEO पोस्ट से आगे बढ़ाकर को-फाउंडर तक प्रमोट किया गया था.
जोमैटो (Zomato) ने BSE को भेजे गए एक लेटर में गुप्ता का लेटर शेयर किया, जिसमें उन्होंने कहा, "Zomato से आगे बढ़ने का फैसला कर रहे हैं, ताकि अन्य अज्ञात मौकों की तलाश कर सकें, जो उन्हें जिंदगी में मिलती है."
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
दीपिंदर गोयल ने इस्तीफे पर कही ये बात
जोमैटो (Zomato) के फाउंडर और सीईओ दीपिंदर गोयल (Deepinder Goyal) ने मोहित गुप्ता को कहा,"आप पिछले कुछ वर्षों में मेरे भाई और मित्र रहे हैं. आपने यहां शानदार काम किया है, हमें विलुप्त होने के कगार से वापस लाया है, व्यापार को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है, हमें प्रॉफिट तक पहुंचाया है, और सबसे बढ़कर, इतने बड़े और जटिल व्यवसाय को चलाने में सक्षम बनने के लिए वर्षों से प्रशिक्षित किया है. आपका धन्यवाद."