Zomato को-फाउंडर मोहित गुप्ता ने दिया इस्तीफा, कंपनी को लेटर लिखकर बताई इस्तीफे की वजह
Zomato co-founder resigns: जोमैटो के को-फाउंडर मोहित गुप्ता ने शुक्रवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. कंपनी ने एक नियामक फाइलिंग में इस बात की जानकारी दी.
(Source: Twitter)
(Source: Twitter)
Zomato co-founder resigns: ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म Zomato ने शुक्रवाक को एक रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि कंपनी के को-फाउंडर मोहित गुप्ता (Mohit Gupta) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. गुप्ता करीब साढ़े चार साल पहले जोमैटो में शामिल हुए थे. उन्हें फूड डिलीवरी बिजनेस के CEO पोस्ट से आगे बढ़ाकर को-फाउंडर तक प्रमोट किया गया था.
जोमैटो (Zomato) ने BSE को भेजे गए एक लेटर में गुप्ता का लेटर शेयर किया, जिसमें उन्होंने कहा, "Zomato से आगे बढ़ने का फैसला कर रहे हैं, ताकि अन्य अज्ञात मौकों की तलाश कर सकें, जो उन्हें जिंदगी में मिलती है."
TRENDING NOW
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
Jharkhand Election Results Live Updates: झारखंड चुनाव के आने लगे रुझान, इंडी गठबंधन को पीछे करते हुए भाजपा आगे
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
दीपिंदर गोयल ने इस्तीफे पर कही ये बात
जोमैटो (Zomato) के फाउंडर और सीईओ दीपिंदर गोयल (Deepinder Goyal) ने मोहित गुप्ता को कहा,"आप पिछले कुछ वर्षों में मेरे भाई और मित्र रहे हैं. आपने यहां शानदार काम किया है, हमें विलुप्त होने के कगार से वापस लाया है, व्यापार को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है, हमें प्रॉफिट तक पहुंचाया है, और सबसे बढ़कर, इतने बड़े और जटिल व्यवसाय को चलाने में सक्षम बनने के लिए वर्षों से प्रशिक्षित किया है. आपका धन्यवाद."
09:14 PM IST