ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी Zomato का शेयर धमाकेदार तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है. शेयर की तेजी को दमदार नतीजों का सपोर्ट मिला है. जून तिमाही में कंपनी 15 साल में पहली बार मुनाफे आई है. इसके बाद बाजार में Zomato की चर्चा जोरों से है. कंपनी ने प्रॉफिट की डिलीवरी इतनी जल्दी कैसे किया? कारोबारी ग्रोथ को लेकर आगे क्या विजन है? स्विगी के साथ किस तरह से कंपीटिशन है? इसके अलावा बिजनस से जुड़े लगभग हर एंगल पर ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी के सवाल और उस पर Zomato के फाउंडर & CEO दीपिंदर गोयल के जवाब जानते हैं...

Q1. प्रॉफिट की डिलीवरी इतनी जल्दी कैसे?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

A1: प्रॉफिट इतनी जल्दी होगा सोचा नहीं था

बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद

फ्यूचर को लेकर ज्यादा नहीं सोचते

Q2. ई-कॉमर्स में बदलाव क्या देखा?

A2: मुनाफे को लेकर पहले से पता था कि टाइम लगेगा

टेक्नोलॉजी में प्रॉफिट आने में टाइम लगता है

Q3. आगे की राह कैसी?

A3: उम्मीद है कि आगे मुनाफा जारी रहेगा

Q4. कैश का क्या करेंगे?

A4: फिलहाल कोई प्लान नहीं

Q5. कैश को लेकर कोई प्लानिंग?

A5: सारा कैश IPO के टाइम पर आया

कंपनी के अच्छा करने से कैश आने लगा

पैसे आने के बाद कॉन्फिडेंस बढ़ा

Q6. स्विगी से कैसी चुनौती?

A6: स्विगी के कामकाज को लेकर कोई जानकारी नहीं

Q7. अगले 3-5 साल का विजन?

A7: अगले 3 साल में ₹10,000 करोड़ मुनाफे का लक्ष्य

मुनाफे को लेकर लक्ष्य तय किया

Q8. टॉप मैनेजमेंट के छोड़ने की वजह?

A8: कंपनी को छोड़कर जाने की वजह लोगों की अपनी व्यक्तिगत

Q9. ब्लिंकिट को मुनाफा कब?

A9: 4 तिमाहियों में मुनाफा हो जाना चाहिए

Q10. डिलिवरी ब्वॉय क्यों?

A10: डिलिवरी करना हमारा काम है

Q11. हाईपर प्रो का कैसा प्रदर्शन?

A11: हाईपर प्रो तेजी से ग्रो कर रहा है

रेस्टोरेंट्स को सेवाएं देते हैं

Q12. कितनी बार जोमैटो से ऑर्डर करते हैं?

A12: जोमैटो से मैं खुद रोजाना 3-4 बार ऑर्डर करता हूं

प्रतिस्पर्धी को समझने के लिए स्विगी पर भी ऑर्डर करते हैं

काम में तेज तर्रार होने की कोशिश

मुनाफे के मामले में अभी मील का पत्थर हासिल हुआ

2 करोड़ का मुनाफा टार्गेट नहीं था

Q13. निवेशकों को संदेश क्या?

A13: लोगों का भरोसा बना रहा, बड़ी बात है

लोगों ने प्रोत्साहित किया, इससे भी मदद मिली

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें