Zomato Maternity Insurance Plan: ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो (Zomato) ने बुधवार यानी 25 अक्टूबर को कंपनी से जुड़ी महिला डिलीवरी पार्टनर्स (Female Delivery Partners) को तोहफा दिया है. कंपनी ने एक व्यापक मातृत्व बीमा योजना (Maternity Insurance Plan) शुरू की है. कंपनी ने कहा, ''इंश्योरेंस प्लान प्रेग्नेंसी गर्भावस्था से संबंधित खर्चों को कवर करेगी, जिसमें जन्म और किसी भी मेटर्नल कॉम्पलीकेशंस शामिल होगी, जिससे ऐसी महिला डिलीवरी पार्टनर्स, उनके परिवारों को आश्वासन और वित्तीय सुरक्षा दी जाएगी.''

Gig Workers के लिए शुरू होगा ये काम

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zomato के फूड डिलीवरी सीईओ राकेश रंजन ने एक बयान में कहा, ''गिग श्रमिकों के लिए व्यापक मेटर्निटी इंश्योरेंस शुरू करके, हम अपने भागीदारों की मदरहुड की यात्रा के दौरान अतिरिक्त सहायता प्रदान करने, उनके कल्याण और वित्तीय सुरक्षा के प्रति हमारे समर्पण को मजबूत करने पर विचार कर रहे हैं, जिससे उन्हें हर कदम पर उनकी जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलेगी.''

केवल इन महिलाओं को मिलेगा फायदा

Zomato ने डिजिटल बीमा प्रदाता SKO के साथ पार्टनरशिप की है, जो Maternity Insurance को कवर करेगा. कंपनी के अनुसार, यह बीमा उन महिला डिलीवरी पार्टनर्स तक फैला हुआ है, जिन्होंने ज़ोमैटो प्लेटफॉर्म पर 1000 डिलीवरी पूरी की हैं और मातृत्व बीमा योजना की सूचना की तारीख पर पिछले 60 दिनों से सक्रिय हैं.

व्यापक कवरेज में दो बच्चों तक की सामान्य और सिजेरियन डिलीवरी के साथ-साथ मिसकैरेज और अबॉर्शन जैसी मातृत्व संबंधी जटिलताएं भी शामिल होंगी. यह बीमा योजना सामान्य प्रसव के लिए 25,000 रुपये तक, सिजेरियन सेक्शन के लिए 40,000 रुपये तक और मिसकैरेज और अबॉर्शन जैसी मातृत्व जटिलताओं के मामले में 40,000 रुपये तक प्रदान करेगी.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें