Zetwerk Collaboration with IOCL: देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए अब सरकार के अलावा कंपनियां भी अपने स्तर पर काफी काम कर रही हैं. इसी सिलसिले में कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग सर्विस प्रोवाइडर Zetwerk ने पब्लिक सेक्टर की कंपनी IOCL के साथ करार किया है. कंपनी को इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन से इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जर लगाने का कॉन्ट्रैक्ट मिला है. विनिर्माण से जुड़ी जेटवेर्क को सार्वजनिक क्षेत्र की इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) से इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए तेजी से चार्ज करने वाले 1,400 चार्जिंग स्टेशन लगाने का ठेका मिला है. बता दें कि कंपनी इस कॉन्ट्रैक्ट के तहत 50-60 किलोवॉट और 100-120 किलोवॉट की क्षमता वाले चार्जर को इंस्टॉल करेगी. 

6000 चार्जर लगाने का टेंडर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आईओसी ने 6,000 चार्जर के लिए निविदा जारी की थी. इसमें देशभर के 40 इलेक्ट्रिक वाहन आपूर्तिकर्ता शामिल हुए. कंपनी ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा कि जेटवेर्क ने प्रतिस्पर्धी बोली के माध्यम से पूरे देश में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए तेजी से चार्ज करने वाले चार्जर स्थापित करने को लेकर आईओसी से ऑर्डर हासिल किया है. 

40 से ज्यादा ईवी सप्लायर ने लिया हिस्सा

इस बोली में देशभर के 40 से अधिक प्रमुख ईवी आपूर्तिकर्ताओं ने भाग लिया था. जेटवेर्क ने कहा कि उसे सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम विपणन कंपनी से सबसे बड़ा ऑर्डर मिला है. कंपनी के व्यापार प्रमुख (नवीकरणीय) अभय आद्या ने कहा कि इन चार्जिंग स्टेशनों को आईओसी के पेट्रोल पंपों पर जरूरत के अनुसार लगाया जाएगा. 

50-60 kw क्षमता वाले चार्जर लगाएगी कंपनी

ये चार्जिंग स्टेशन प्रमुख शहरों में स्थापित करके हम इलेक्ट्रिक वाहनों की स्वीकार्यता में तेजी ला पाएंगे और देश को पर्यावरण अनुकूल भविष्य की ओर ले जाएंगे. अनुबंध के तहत, जेटवेर्क 50-60 किलोवाट और 100-120 किलोवाट की क्षमता वाले 1,400 से अधिक ईवी चार्जर स्थापित करेगी.कंपनी का कहना है कि इन चार्जर को मुख्य शहरों और हाईवे पर लगाने की योजना है. ताकि लोगों को इलेक्ट्रिक व्हीकल चलाने और इसके इस्तेमाल करने में कोई दिक्कत ना हो.