डिफेंस कंपनी ने 100% डिविडेंड का किया ऐलान, Q4 में उछला मुनाफा, सालभर में दिया 280% रिटर्न
Zen Technology Ltd Q4 Results, Dividend: डिफेंस कंपनी जेन टेक्नोलॉजी लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. इसके साथ ही कंपनी ने 100 फीसदी डिविडेंड का ऐलान किया है.
Zen Technology Ltd Q4 Results, Dividend: डिफेंस ट्रेनिंग सॉल्यूशंस कंपनी जेन टेक्नोलॉजी ने वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं. कंपनी ने साथ ही निवेशकों को 100 फीसदी फाइनल डिविडेंड की सौगात भी दी है. इसके साथ ही चौथी तिमाही में कंपनी के मुनाफे में सालाना आधार पर बढ़ोत्तरी दर्ज की है. इसके अलावा पूरे वित्त वर्ष 2024 की बात करें तो कंपनी का मुनाफा दोगुना से भी ज्यादा बढ़ा है. इस तिमाही में कंपनी के लिए आय के मोर्चे पर भी अच्छी खबर आई है.
Zen Technology Ltd Q4 Results, Dividend: एक रुपए प्रति शेयर डिविडेंड का किया ऐलान, नेट प्रॉफिट में बढ़ोत्तरी
रेगुलेटरी फाइलिंग में जेन टेक्नोलॉजी ने बताया कि कंपनी के बोर्ड ने एक रुपए प्रति इक्विटी शेयर पर एक रुपए प्रति शेयर फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है. इसके लिए कंपनी की सालाना जनरल मीटिंग में शेयर होल्डर्स से मंजूरी ली जाएगी. मंजूरी मिलने के बाद 30 दिन के अंद डिविडेंड का भुगतान किया है. वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 23.37 करोड़ रुपए से बढ़कर 37.58 करोड़ रुपए हो गया है. FY2024 में कंपनी का मुनाफा 49.96 करोड़ रुपए से बढ़कर 129.50 करोड़ रुपए (YOY) हो गया है.
Zen Technology Ltd Q4 Results, Dividend: Q4 में आय में हुई बढ़ोत्तरी, कर्मचारियों को मिला तोहफा
शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक मार्च में खत्म हुई तिमाही में कंपनी की आय सालाना आधार पर 95.86 करोड़ रुपए से बढ़कर 144.04 करोड़ रुपए हो गई है. वित्त वर्ष 2024 में कंपनी की आय 454.77 करोड़ रुपए रही है. FY23 में जेन टेक्नोलॉजी की आय 226.09 करोड़ रुपए थी. इसके अलावा कंपनी ने अपने कर्मचारियों को भी तोहफा दिया है. कंपनी ने कर्मचारियों को 1 रुपए प्रति शेयर की फेस वैल्यु वाले 1,23,690 इक्विटी शेयर बतौर ESOP के तहत ट्रांसफर किए हैं.
Zen Technology Ltd Q4 Results, Dividend: शेयर ने एक साल में दिया 280.13 फीसदी रिटर्न
शुक्रवार को ट्रेडिंग सेशन के दौरान Zen Technology का शेयर BSE पर 1.42 फीसदी चढ़कर 1087.85 रुपए पर बंद हुआ है. NSE में कंपनी का शेयर 1.29 फीसदी उछाल के साथ 1,088.50 रुपए पर बंद हुआ है. कंपनी का 52 वीक हाई 1,130 रुपए और 52 हफ्ते लो 280.20 रुपए है. कंपनी के शेयर ने छह महीने में 53.71 फीसदी और एक साल में लगभग 280.13 फीसदी रिटर्न दिया है. जेन टेक्नोलॉजी का मार्केट कैप 09.08 हजार करोड़ रुपए है.