ज़ी एंटरटेनमेंट के लिए शुक्रवार को बड़ी राहत मिली है. NCLAT ने इन्सॉल्वेंसी प्रक्रिया मामले में NCLT के आदेश पर फिलहाल रोक लगा दी है. साथ ही इन्सॉल्वेंसी के खिलाफ अपील पर सुनवाई को तैयार हो गया है. अपील पर अलगी सुनवाई 27 मार्च को होगी. बता दें कि ZEEL के MD पुनीत गोयनका ने गुरुवार को NCLAT में NCLT के खिलाफ अपील दायर की थी, जिसमें कंपनी के खिलाफ इन्सॉल्वेंसी प्रक्रिया के लिए इंडसइंड बैंक की याचिका को स्वीकार कर लिया गया था.

पुनीत गोयनका ने दी प्रतिक्रिया

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ZEE Ent के MD पुनीत गोयनका ने कहा कि हम NCLAT के फैसले का सम्मान करते हैं. उन्होने कहा कि निवेशकों के हितों के लिए कंपनी प्रतिबद्ध है. Culver Max के प्रतस्तावित मर्जर को समय पर पूरा करने पर कंपनी का फोकस है. 

#BreakingNews |

Zee Entertainment को NCLAT से राहत, NCLAT ने इंसॉल्वेंसी प्रक्रिया शुरू करने पर रोक लगाई

⚡️Zee Business LIVE - https://t.co/LpnkLKk9EB pic.twitter.com/lGe4XpoCVI

क्या है पूरा विवाद?

इन्सॉल्वेंसी प्रक्रिया से जुड़ा यह मामला एस्सेल ग्रुप की कंपनी सिटी नेटवर्क्स से जुड़ा हुआ है. दरअसल, एस्सेल ग्रुप कंपनी पर इंडसइंड बैंक का 89 करोड़ रुपए का बकाया है. इसमें ज़ी एंटरटेनमेंट गारंटर था. इंडसइंड बैंक ने इसीलिए डिफॉल्ट होने पर ZEE Ent के खिलाफ इन्सॉल्वेंसी प्रक्रिया शुरू करने के लिए NCLT में अपील की थी. बता दें कि NCLAT ने इंडसइंड बैंक को अपना जवाब दाखिल करने के लिए 2 हफ्ते का समय दिया है.

ZEEL के शेयर का हाल

खबर के बाद शेयर BSE पर 1.5% की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है. शेयर का भाव 200 रुपए के पार पहुंच गया है. इससे पहले गुरुवार को शेयर 3.5% की गिरावट के साथ बंद हुआ था. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें