ZEE Sony Merger: देश की सबसे अग्रणी मीडिया कंपनी जी एंटरटेनमेंट (ZEEL) ने कल्वर मैक्स एंटरटेनमेंट (CMEPL) के साथ अपने प्रस्तावित विलय की डेडलाइन 21 दिसंबर, 2023 से आगे बढ़ाने को कहा है. कंपनी ने रविवार को यह जानकारी दी. सीएमईपीएल को पहले सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया के नाम से जाना जाता था. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक कि जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने प्रस्तावित विलय को पूरा करने की समय सीमा बढ़ाने के लिए कल्वर मैक्स और बांग्ला एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड (BEPL) से संपर्क किया है. 

ZEE Sony Merger: NSE, BSE कंपनी के शेयरधारकों और ऋणदाताओं की मिल चुकी है मंजूरी  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ZEEL ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा,'हम आपको सूचित करते हैं कि कंपनी ने अपने, BEPL और CMEPL के बीच 22 दिसंबर, 2021 को हुए विलय सहयोग समझौते के तहत विलय योजना को प्रभावी बनाने के लिए तय तिथि को बढ़ाने का अनुरोध किया है.' ZEEL, BEPL और CMEPL के 10 अरब डॉलर के प्रस्तावित विलय को भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI), NSE और BSE, कंपनी के शेयरधारकों और ऋणदाताओं की मंजूरी मिल चुकी है.

ZEE Sony Merger: NCLT की मुंबई बेंच ने सभी आपत्तियों को किया है खारिज

जी ने पहले के एक बयान में,कहा था कि कंपनी NCLT, मुंबई बेंच द्वारा अनुमोदित व्यवस्था की समग्र योजना के अनुसार, प्रस्तावित विलय को सफलतापूर्वक पूरा करने की दिशा में काम कर रही है. आपको बता दें कि अक्टूबर में NCLT ने प्रस्तावित मर्जर की सभी आपत्तियों को खारिज कर दिया था. मौजूदा स्थिति में ZEEL के शेयरहोल्डर्स का हिस्सा 61.25% है.157.5 करोड़ डॉलर के इन्वेस्टमेंट के बाद ZEEL इन्वेस्टर्स की हिस्सेदारी 47.07% के करीब होगी. सोनी पिक्चर्स के पास करीब 52.93 फीसदी हिस्सेदारी होगी. 

ZEE Sony Merger: मर्जर के बाद बनेगी देश की सबसे एंटरटेनमेंट कंपनी, स्टैंडअलोन रेवेन्यू होगा दो अरब डॉलर

Zee और Sony के मर्जर से देश की सबसे बड़ी एंटरटेनमेंट कंपनी बनेगी. रेवेन्यू स्टैंडअलोन आधार पर करीब 2 अरब डॉलर का हो सकता है. मर्जर के बाद बनने वाली कंपनी में Sony जो पूंजी लगाएगी, उससे स्पोर्ट्स समेत दूसरे प्रीमियम कंटेंट में ज्यादा निवेश करने का मौका मिलेगा. ज़ी एंटरटेनमेंट-सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया के बीच मर्जर का ऐलान 22 सितंबर 2021 को किया गया था. मर्जर कंपनी को भी शेयर बाजार में लिस्ट कराया जाएगा.