Exclusive: स्टील कंपनियों को सरकार से मिला झटका, एक्सपोर्ट ड्यूटी हटाने पर कोई विचार नहीं
Export Duty On Steel: ज़ी बिजनेस को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक, सरकार का अभी स्टील पर एक्सपोर्ट ड्यूटी हटाने का कोई विचार नहीं है.
Export Duty On Steel: हाल ही में वित्त मंत्रालय ने स्टील कंपनियों के साथ मिलकर बैठक की थी, जिसके बाद मंत्रालय ने जो फैसला लिया उससे स्टील कंपनियों को झटका लगता दिखाई दे रहा है. ज़ी बिजनेस को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक, सरकार का अभी स्टील पर एक्सपोर्ट ड्यूटी हटाने का कोई विचार नहीं है. अभी स्टील की कीमतों पर सरकार की नजर है. ऐसा बताया गया कि स्टील कंपनियों को पिछले कुछ दिनों में अच्छा खासा मुनाफा हुआ है, लेकिन वित्त मंत्रालय अभी स्टील कीमतों की समीक्षा कर रही है.
कम हो सकती है एक्सपोर्ट ड्यूटी
स्टील की कीमतें और घटने पर ही एक्सपोर्ट ड्यूटी कम करने पर विचार किया जा सकता है. हाल ही में वित्त मंत्रालय से स्टील कंपनियों के प्रोड्यूसर मिले थे. इस बैठक में स्टील कंपनियों पर एक्सपोर्ट ड्यूटी हटाई जाए या ना हटाई जाए, इस पर विचार करना था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
हालांकि मौजूदा समय में सरकार रेवेन्यू बढ़ाने और कीमतें कम करने पर फोकस कर रही है. इसलिए स्टील पर एक्सपोर्ट ड्यूटी लगाने का विचार किया था. स्टील पर एक्सपोर्ट ड्यूटी लगाने से सरकार का रेवेन्यू बढ़ेगा और घरेलू बाजार में कीमतें कम रहेंगी.
खबर पर अजय बग्गा की राय
मार्केट एक्सपर्ट अजय बग्गा ने कहा कि सरकार अभी 2024 के जोन में आ गई है और अभी स्टील कंपनियों को कोई राहत नहीं मिलती दिखाई देगी. उन्होंने कहा कि अभी सरकार का फोकस लोगों के लिए कीमतें कम रखना है, ऐसे में अगर कॉरपोरेट कंपनियों की अर्निंग्स पर इम्पेक्ट पड़ता है तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.