Xiaomi दे रहा आज के लिए Leap Day 2020 ऑफर, सिर्फ 29 रुपये में शॉपिंग का मौका
Xiaomi an extra day to shop sale: यह ऑफर सिर्फ 29 फरवरी 2020 तक के लिए है. कंपनी ने शॉपिंग करने के लिए एक एक्स्ट्रा दिन ऑफर पेश किया है. इस ऑफर में शुरुआती 29 रुपये में शॉपिंग करने और कम से कम 29 प्रतिशत का डिस्काउंट मिल रहा है.
Xiaomi an extra day to shop sale: चीन की मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी शाओमी (Xiaomi) ने 29 फरवरी 2020 को लीप डे के मौके पर खास ऑफर पेश किया है. इस ऑफर में सिर्फ 29 रुपये में शॉपिंग करने का शानदार मौका है. यह ऑफर सिर्फ 29 फरवरी 2020 तक के लिए है. कंपनी ने शॉपिंग करने के लिए एक एक्स्ट्रा दिन ऑफर पेश किया है. इस ऑफर में शुरुआती 29 रुपये में शॉपिंग करने और कम से कम 29 प्रतिशत का डिस्काउंट मिल रहा है. सेल में आज अगर ICICI बैंक के कार्ड पर खरीदारी करते हैं तो इसके क्रेडिट कार्ड पांच प्रतिशत की अतिरिक्त छूट मिल जाएगी.
कितना फायदा होगा
शआोमी इंडिया की वेबसाइट mi.com पर दी गई जानकारी के मुताबिक, कस्टमर यहां से Mi Beard Trimmer को सिर्फ 1,029 रुपये में खरीद सकते हैं, जबकि इसकी वास्तिवक कीमत 1,499 रुपये है. इसी तरह, Mi Home security Camera Basic 1080p को महज 1,429 रुपये में खरीदा जा सकता है, जबकि इसकी वास्तविक कीमत 2,299 रुपये है.
अगर आप Mi Bluetooth Speaker खरीदना चाहते हैं तो इसे 2,699 रुपये में नहीं बल्कि, सिर्फ 1,429 रुपये में खरीदने का मौका है. आपका Mi LED लाइट को 249 रुपये के बजाए सिर्फ 129 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसी तरह, Mi I love Mi टी-शर्ट को डिस्काउंट पर सिर्फ 329 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसकी वास्तविक कीमत 799 रुपये है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
इन पर भी है शानदार डिस्काउंट
लीप डे सेल में आज Redmi Go case White पर 92% की छूट है. इस केस की वास्तविक कीमत 349 रुपये है, लेकिन आज के दिन इसे सिर्फ 29 रुपये में उपलब्ध है. इसके अलावा Redmi 6 का सॉफ्ट केस ब्लैक सिर्फ 29 रुपये में खरीद सकते हैं. केस की वास्तविक कीमत 349 रुपये है.