भारत की निर्यात सब्सिडी के खिलाफ अमेरिका की शिकायत की जांच-परख करने के लिये विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) की विवाद निपटान निकाय ने एक समिति का गठन किया है. आपसी बातचीत से इस मुद्दे का हल निकालने में दोनों पक्षों के नाकाम रहने पर कदम उठाया गया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अमेरिका ने मार्च में निर्यात सब्सिडी को लेकर भारत को डब्ल्यूटीओ में घसीटते हुये कहा था कि इन प्रोत्साहनों से अमेरिकी कंपनियों को नुकसान पहुंच रहा है.

जानकारी के मुताबिक समिति के गठन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. समिति के कामकाज करने के प्रक्रिया और समयसारणी को जारी कर दिया गया है.

अमेरिका ने भारत के निर्यात प्रोत्साहन उपायों की जांच के लिये विवाद निपटान समिति गठित करने का आग्रह किया था. डब्ल्यूटीओ के तहत सलाह-मशवरा करके विवाद निपटाने की प्रक्रिया पहला कदम है. यदि दोनों देश परामर्श के जरिये किसी समाधान पर नहीं पहुंचते है तो शिकायतकर्ता डब्ल्यूटीओ की विवाद निपटान समिति से मामले की समीक्षा का आग्रह कर सकता है. 

भारत ने अमेरिका को वित्त वर्ष 2017-18 में 47.9 बिलियन डॉलर का निर्यात किया था, जबकि इस साल 26.7 बिलियन के निर्यात पर दोनों देशों के बीच समझौता हुआ था.