Women's day 2020: कपड़ों, एसेसरीज और आभूषणों पर शानदार ऑफर, Hyundai ने लगाया है स्पेशल कैम्प
Women's day 2020:फ्लिपकार्ट (Flipkart) और अमेजन (Amazon) वेस्टर्न ड्रेस, जूतों, घड़ियों, बैग और आभूषणों पर 30 से 80 प्रतिशत तक की छूट की पेशकश कर रहे हैं. ह्युंदई ने इस मौके पर महिलाओं के लिए एक खास पावर वूमेन कैम्प (Power Women Camp) लगाया है.
Women's day 2020: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women's Day) के मौके पर जाने माने कई ब्रांड ने महिलाओं को लुभाने के लिये कपड़ों, एक्सेसरीज और आभूषणों पर आकर्षक छूट (Women's day discounts offers) की पेशकश की है. दिल्ली-एनसीआर (Dehi-NCR) में महिलाओं के लिए शानदार खाना, रिफ्रेशिंग स्पा सेशन जैसी कई तरह की पेशकश की गई हैं. राजधानी दिल्ली से सटे पैसिफिक मॉल में शनिवार से 15 मार्च तक 5,000 रुपये से 15,000 रुपये तक की खरीदारी करने पर डायमंड पेंडेंट और ब्यूटी वाउचर जीतने का मौका मिल सकता है. देशभर के कई मॉल और संस्थानों पर महिलाओं के लिए कई स्पेशल ऑफर हैं.
रिटेलल चेन ‘वन-इंडिया फैमिली मार्ट’ 999 रुपये की खरीदारी पर 500 रुपये के शॉपिंग कूपन दे रहा है. एक राष्ट्रीय दैनिक में कल्पना के विज्ञापन में कहा गया है, “आज और कल, दो दिन फुट में अपनी लंबाई का पांच गुना छूट पाइए. उदाहरण के लिए अगर लंबाई पांच फुट छह इंच हैं तो ये 5.5 फुट हुआ और 27.5 प्रतिशत छूट मिलेगी. ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भी आकर्षक छूट मिल रही हैं.
फ्लिपकार्ट (Flipkart) और अमेजन (Amazon) वेस्टर्न ड्रेस, जूतों, घड़ियों, बैग और आभूषणों पर 30 से 80 प्रतिशत तक की छूट की पेशकश कर रहे हैं. पीटीआई की खबर के मुताबिक, ब्यूटी और वेलनेस सेवाएं मुहैया कराने वाली कंपनी यस मैडम के सह-संस्थापक मंयक आर्य ने कहा महिला दिवस पर सभी 20 शहरों में विशेष ब्यूटी पैकेज की पेशकश की जा रही है.
इतना ही नहीं, देश में दूसरी सबसे बड़ी घरेलू कार कंपनी ह्युंदई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर महिलाओं के लिए एक खास पावर वूमेन कैम्प (Power Women Camp) लगाया है, जहां महिलाएं जाकर कार से जुड़ी जानकारियां पा सकती हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
कंपनी इस कैम्प में हिस्सा लेने वाली महिला कस्टमर को एक साल के लिए रोड साइड असिस्टेंस बिल्कुल मुफ्त दिया जा रहा है. इसमें महिला कस्टमर्स को फ्री में कार के मेंटेनेंट, सर्विस और दूसरी कई तरह की जानकारियों पाने का मौका मिल रहा है. कंपनी ने 6-8 मार्च 2020 तक तक यह कैम्प आयोजित किया है.