हाल ही में Apple Inc ने भारतीय मूल के केवन पारेख (Kevan Parekh) को कंपनी का सीएफओ (CFO) बनाए जाने की घोषणा की है. इससे पहले  Luca Maestri कंपनी के सीएफओ थे. अब वह कॉरपोरेट सर्विसेस टीम का हिस्सा बन गए हैं. मौजूदा वक्त में केवन पारेख एप्पल में फाइनेंशियल प्लानिंग एंड एनालिसिस के वाइस प्रेसिडेंट हैं, जो 1 जनवरी 2025 से कंपनी के सीएफओ की जगह ले लेंगे. बता दें कि केवन पारेख पिछले 11 सालों से एप्पल से जुड़े हुए हैं और कंपनी की फाइनेंशियल स्ट्रेटेजी और ऑपरेशन में एक अहम रोल निभा रहे हैं.

कौन हैं केवन पारेख?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एप्पल की फाइनेंस टीम तक केवन पारेख के पहुंचने की कहानी के पीछे उनका मजबूत टेक्निकल और बिजनेस एजुकेशन है. उन्होंने मिशिगन यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बैचलर ऑफ साइंस की डिग्री हासिल की है. इसके बाद उन्होंने दुनिया की बेहतरीन यूनिवर्सिटी में से एक शिकागो यूनिवर्सिटी से एमबीए किया. 

11 साल से जुड़े हैं एप्पल से

52 साल के केवन पारेख करीब 11 साल पहले एप्पल से जुड़े थे. उसके बाद उन्होंने तेजी से खुद को कंपनी की फाइनेंस लीडरशिप टीम का हिस्सा बना लिया. मौजूदा वक्त में एप्पल की फाइनेंशियल प्लानिंग और एनालिसिस टीम के वाइस प्रेसिडेंट के तौर पर वह कंपनी के फाइनेंस से जुड़े काम देखते हैं. साथ ही वह इन्वेस्टर रिलेशन और मार्केट रिसर्च भी देखते हैं और सीधे टिम कुक को रिपोर्ट करते हैं.

एप्पल से पहले इन कंपनियों में भी किया काम

अपने मौजूदा रोल से पहले केवन पारेख एप्पल में दुनिया भर की सेल्स, रिटेल और मार्केटिंग देखते थे. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार केवन पारेख को उनके सीनियर Maestri ने सीएफओ के रोल के लिए पिछले कुछ महीनों में तैयार किया है. एप्पल में आने से पहले पारेख ने Thomson Reuters और General Motors में भी काम किया है. वहां पर पारेख ने कई सीनियर लीडरशिप रोल निभाए हैं. Reuters में उन्होंने करीब 4 साल काम किया.