हाल ही में ऑनलाइन फूड डिलीवरी (Online Food Delivery) कंपनी जोमैटो (Zomato) की फाइनेंस ग्लोबल हेड हेमल जैन (Hemal Jain) ने कंपनी से इस्तीफा (Resignation) दे दिया है. बता दें कि वह कंपनी के हाइपरप्योर बिजनेस की सीएफओ भी थीं. वह करीब 6 साल से कंपनी में काम कर रही थीं. सोमवार को कंपनी ने शेयर बाजार को इस बारे में सूचित किया. बता दें कि पिछले कुछ वक्त में यह जोमैटो के सीनियर मैनेजमेंट से हुआ दूसरा बड़ा इस्तीफा है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हेमल जैन का लास्ट वर्किंग डे 31 जनवरी 2025 होगा. हेमल जैन का इस्तीफा उस वक्त में आया है, जब हाल ही में कंपनी के खिलाफ 803 करोड़ रुपये का जीएसटी नोटिस आया है. हालांकि, कंपनी ने कहा है कि वह इसके खिलाफ एक अपील फाइल करेगी. बता दें कि जोमैटो को पहले भी कई बार जीएसटी नोटिस मिल चुके हैं.

कौन हैं हेमल जैन?

हेमल जैन 2018 से ही जोमैटो के साथ जुड़ी हुई हैं. कंपनी के फाइनेंशियल ऑपरेशन्स में उनकी अहम भूमिका रही है. 2021 में कंपनी के सफल आईपीओ में भी हेमल जैन का बड़ा योगदान बताया जाता है. लिंक्डइन पर मौजूद हेमल की प्रोफाइल के मुताबिक कंपनी के कई बिजनेस में उन्होंने बेहद अहम रोल निभाया है, जिनमें फाइनेंशियल प्लानिंग, एनालिसिस और जोमैटो-ब्लिंकइट का प्रोक्योरमेंट प्रोसेस भी शामिल है. बता दें कि जोमैटो से पहले वह यूनीलीवर में थीं.

क्यों छोड़ी कंपनी, क्या लिखा है इस्तीफे में?

हेमल ने अपने इस्तीफे में लिखा है- 'मुझे पिछले 6 सालों में जोमैटो की जर्नी और इसकी शानदार टीम का हिस्सा बनने का सौभाग्य मिला है। बहुत सोचने के बाद, मैंने आगे बढ़ने और एक अलग रास्ता तलाशने का यह कठिन फैसला लिया है। मैं इस मौके पर जोमैटो में सभी लोगों को मेरे कार्यकाल के दौरान दिए गए सपोर्ट के लिए धन्यवाद देना चाहती हूं। मैं जोमैटो को लगातार सफलता के लिए शुभकामनाएं देती हूं'