कंस्ट्रक्शन कंपनी ने वाटर टनल प्रोजेक्ट के लिए लगाई सबसे कम बोली, 2 साल में 335% रिटर्न, सोमवार को रखें नजर
Construction Stock: शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने कहा कि उसे मुंबई में एक वाटर टनल प्रोजेक्ट के लिए सबसे कम बोली लगाने वाला घोषित किया गया है.
Construction Stock: सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी Welspun Enterprises (वेलस्पन एंटरप्राइजेज) के लिए अच्छी खबर है. शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने कहा कि उसे मुंबई में एक वाटर टनल प्रोजेक्ट के लिए सबसे कम बोली लगाने वाला घोषित किया गया है. इस प्रोजेक्ट में धारावी में वेस्टवाटर ट्रीटमेंट सुविधा से घाटकोपर तक Tertiary-treated Water Conveyance टनल का डिजाइन और कंस्ट्रक्शन शामिल है. शुक्रवार (27 सितंबर) को शेयर 1.72 फीसदी गिरकर 556.65 के स्तर पर बंद हुआ. एक साल में शेयर ने अपने निवेशकों को करीब 100 फीसदी रिटर्न दिया है.
Welspun Enterprises: L 1 बिडर घोषित
शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद कंस्ट्रक्शन कंपनी एक्सचेंज फाइलिंग को इसकी जानकारी दी है. कंपनी ने कहा, हमें आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि Welspun Enterprises को बृहन्मुंबई नगर निगम द्वारा धारावी WWTF से घाटकोपर WWTF तक Tertiary-treated Water Conveyance टनल के डिजाइन और कंस्ट्रक्शन के लिए L1 बोलीदाता घोषित किया गया है. कॉन्ट्रैक्ट में 3,500 मिमी बोर व्यास वाली 8.48 किलोमीटर लंबी सुरंग का डिजाइन और कंस्ट्रक्शन शामिल है, जिसे टनल बोरिंग मशीन का इस्तेमाल करके 93 महीने की अवधि के भीतर पूरा किया जाएगा. जीएसटी को छोड़कर हमारा प्रस्ताव 1,989.90 करोड़ रुपये है.
ये भी पढ़ें- ₹468 करोड़ का ऑर्डर मिलते ही शेयर बना 'रॉकेट', लगा अपर सर्किट, एक साल में 1745% दिया रिटर्न
प्रोजेक्ट के डाइवर्सिफाइड पोर्टफोलियो के साथ एक नामी इंफ्रास्क्ट्रक्चर डेवलपर वेलस्पन ने जून 2024 को समाप्त तिमाही में 959.8 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. सालाना आधार पर मुनाफे में 18.2% की बढ़ोतरी हुई थी. इस दौरान कंपनी की कुल आय एक साल पहले की तिमाही के 750.04 करोड़ रुपये से बढ़कर 959.76 करोड़ रुपये हो गई.
Welspun Enterprises Share: 1 साल में करीब 100% रिटर्न
स्टॉक की परफॉर्मेंस देखें तो इस साल अब तक शेयर में 70% से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है, जबकि पिछले 12 महीनों में यह 97% चढ़ा है. बीते 3 महीने में शेयर 23% और 6 महीने में 80% तक बढ़ चुका है. पिछले 2 साल में शेयर में 335% और बीते 3 वर्ष में 440% से ज्यादा की तेजी आई है. स्टॉक का 52 वीक हाई 619 रुपये है, जो इसने 26 अगस्त 2024 को बनाया है. 52 वीक लो 241 रुपये है. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 7,704.80 करोड़ रुपये है.
ये भी पढ़ें- कमजोर बाजार में Railway PSU को गुड न्यूज, ₹100 करोड़ का मिला ऑर्डर, 2 साल में 140% रिटर्न
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)