4500 करोड़ की कंपनी को मिला 4124 करोड़ रुपए का बड़ा ऑर्डर, शेयर बना रॉकेट
स्मॉलकैप कंस्ट्रक्शन कंपनी Welspun Enterprises को मुंबई BMC से बड़ा ऑर्डर मिला है जिसके बाद शेयर में 9 फीसदी तक की जोरदार तेजी दर्ज की गई. कंपनी का मार्केट कैप केवल 4500 करोड़ रुपए है.
स्मॉलकैप सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी वेल्सपन एंटरप्राइजेज को एक मेगा डील मिली है जिसके बाद शेयर रॉकेट हो गया है. दोपहर में कारोबार के दौरान यह शेयर करीब 9 फीसदी की तेजी के साथ 343 रुपए (Welspun Enterprises Share Price) के स्तर तक पहुंच गया था. पिछले दो कारोबारी सत्रों से इस स्टॉक में तेजी देखी जा रही है. कंपनी को यह ऑर्डर BMC मुंबई से मिला है.
Welspun Enterprises Order Details
शेयर बाजार को भेजी सूचना में Welspun Enterprises ने कहा कि उसे BMC से 4124 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है. अगले 48 महीनों में इस ऑर्डर को पूरा करना है और उसके बाद 15 सालों तक मेंटिनेंस का काम भी कंपनी करेगी. कंपनी को BMC से दो अलग-अलग काम के लिए यह ऑर्डर मिला है. बता दें कि वेल्सपन एंटरप्राइजेज का मार्केट कैप केवल 4500 करोड़ रुपए है
BMC से मिले हैं 2 बड़े ऑर्डर
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, वेल्सपन एंटरप्राइजेज को 2000 MLD वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के लिए BMC से DBO यानी डिजाइन, बिल्ड एंड ऑपरेट कॉन्ट्रैक्ट मिला है. यह एक सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल एंड इंस्ट्रूमेंटेशन प्रोजेक्ट है. इस ऑर्डर की वैल्यु 2244 करोड़ रुपए है. इससे पहले कंपनी को 29 फरवरी को भी BMC से एक ऑर्डर मिला था जो 1880 करोड़ रुपए का है.
Welspun Enterprises का ऑर्डर बुक 12650 करोड़
कंपनी ने बताया कि 31 दिसंबर 2023 के आधार पर उसका ऑर्डर बुक 8500 करोड़ रुपए का है. BMC से दो नए ऑर्डर के बाद कुल ऑर्डर बुक 12650 करोड़ रुपए का हो गया है. जनवरी और फरवरी में कुछ प्रोजेक्ट्स का एग्जीक्यूशन भी पूरा हुआ है. कंपनी के कुल ऑर्डर बुक में 9750 करोड़ रुपए वाटर सेक्टर से है और 2900 करोड़ का ऑर्डर रोड सेक्टर से है.
Welspun Enterprises Share Price History
वेल्सपन एंटरप्राइजेज का शेयर करीब 9 फीसदी की तेजी के साथ 340 रुपए के पार पहुंच गया है. दो हफ्ते में इस स्टॉक में 6 फीसदी और एक महीने में करीब 8 फीसदी का करेक्शन आया है. तीन महीने में कोई रिटर्न नहीं दिया है. 6 महीने का रिटर्न 15 फीसदी, एक साल का रिटर्न 160 फीसदी, दो साल का 315 फीसदी है.
(डिस्क्लेमर: यह स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)