Box Office: ऋतिक-टाइगर की 'War' ने तोड़े कमाई के सारे रिकॉर्ड्स, पहले दिन ही हुआ इतना कलेक्शन
फिल्म ने रिलीज से पहले ही एडवांस बुकिंग और ऑक्यूपेसी से लोगों को हैरत में डाल दिया था. वहीं, अब फिल्म के पहले दिन की कमाई ने बॉक्स ऑफिस से पिछले सभी रिकॉर्ड्स को तोड़ दिया है.
गांधी जयंती के मौके पर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) स्टारर एक्शन सस्पेंस फिल्म 'वॉर (War)' रिलीज हो गई है. फिल्म ने रिलीज से पहले ही एडवांस बुकिंग और ऑक्यूपेसी से लोगों को हैरत में डाल दिया था. वहीं, अब फिल्म के पहले दिन की कमाई ने बॉक्स ऑफिस से पिछले सभी रिकॉर्ड्स को तोड़ दिया है.
पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म
ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'वॉर (War)' ने धुआंधार कमाई करते हुए बिगेस्ट ओपिनिंग का खिताब अपने नाम कर लिया है. यह फिल्म बीते साल रिलीज हुई हिंदी की हाईएस्ट ओपनर 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' के रिकॉर्ड को तोड़कर पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है.
बिगेस्ट ओपनर
बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक, 'वॉर' (War) ने इतिहास रचा है. पहले दिन फिल्म ने करीब 50 करोड़ रुपए का नेट कलेक्शन हासिल किया है. यह फिल्म 'ठग्स..' के मुकाबले काफी कम स्क्रीन पर रिलीज होने के बाद भी बिगेस्ट ओपनर साबित हुई है.
3800 प्लस स्क्रीन पर हुई रिलीज
'वॉर (War)' का हिंदी में लगभग 3800 प्लस स्क्रीन पर रिलीज किया गया था. इसका हिंदी वर्जन का कलेक्शन 50 करोड़ है जबकि अन्य भाषाओं में भी तकरीबन 5 करोड़ की कमाई हुई है. इसलिए फिल्म की पहले दिन की कुल कमाई तकरीनब 55 करोड़ बताई जा रही है. फिल्म के इस आंकड़े से यह भी साफ है कि पहले दिन की कमाई के मामले में यह फिल्म ऋतिक रोशन के करियर की हाईएस्ट ओपनर बन गई है.
Hrithik Roshan की हाईएस्ट ओपनर फिल्मों की लिस्ट...
वॉर: 50 करोड़ रुपये
बैंग बैंग: 27.54 करोड़ रुपये
कृष 3: 24.25 करोड़ रुपये
अग्निपथ: 23 करोड़ रुपये
सुपर 30: 11.83 करोड़ रुपये
बता दें कि इस फिल्म को यशराज बैनर तले बनाया गया है. फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद हैं. वहीं, फिल्म में ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ के साथ वाणी कपूर भी मुख्य भूमिका में हैं.