VRL Logistics के मुनाफे में तीसरी तिमाही में आई 50 फीसदी की तेजी, 61 करोड़ रुपये का हुआ प्रॉफिट
VRL Logistics ने तीसरी तिमाही में 61 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया.कंपनी की आय बढ़कर 678 करोड़ रुपये हो गई है.
VRL Logistics ने अपने तीसरी तिमाही के नतीजों को जारी कर दिया है. कंपनी ने अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में बढ़िया नतीजें जारी करते हुए 61 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया. कंपनी को साल भर पहले के समान तिमाही में 40 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था.
मुनाफे में आई 50 फीसदी की तेजी
वीआरएल लॉजिस्टिक्स को दिसंबर में खत्म होने वाली तिमाही में 60.48 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ. कंपनी ने दिसंबर, 2020 को खत्म होने वाली तिमाही में 39.73 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था.
कंपनी ने दिसंबर तिमाही में 678.38 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया. पिछले साल की समान अवधि में इसे 563.41 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था. कपंनी का कामकाजी मुनाफा भी 99 करोड़ रुपये से बढ़कर 130 करोड़ रुपये हो गया. वहीं कंपनी का मार्जिन भी 17.5 फीसदी से बढ़कर 19 फीसदी हो गया.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
कंपनी ने किया डिवेडेंड का ऐलान
कंपनी ने अपने स्टेकहोल्डर्स के लिए 8 रुपये प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की. कंपनी डिविडेंड का भुगतान 24 फरवरी को करेगी.