बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
Voltas Q2 Results: टाटा ग्रुप की कंपनी Voltas का सितंबर तिमाही में मुनाफा 265 फीसदी बढ़कर 134 करोड़ रुपये हो गया. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 37 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था.
Voltas Q2 Results: टाटा ग्रुप की कंपनी Voltas ने मंगलवार को मार्केट बंद होते ही दमदार नतीजे पेश किए हैं. सितंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 265 फीसदी बढ़कर 134 करोड़ रुपये हो गया है. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 37 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. दमदरा नतीजों के बल पर बुधवार को वोल्टास के शेयर में एक्शन दिख सकती है.
Voltas Share Price: वोल्टास तिमाही नतीजे
Tata Group की कंपनी वोल्टास ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि कंपनी को सितंबर में खत्म हो रही दूसरी तिमाही में 133.99 करोड़ रुपये का कंसो मुनाफा हुआ. एक साल पहले FY24 की सितंबर तिमाही में कंपनी को 37 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. वहीं, कामकाजी मुनाफा 70 करोड़ रुपये से बढ़कर 162 करोड़ रुपये हो गया है. तिमाही में मार्जिन 3.1 फीसदी से बढ़कर 6.19 फीसदी हो गया है.
वोल्टास ने एक्सचेंज को बताया कि सालाना आधार कंरनी के कंसो आय में भी इजाफा हुआ है. पिछले साल की समान तिमाही कंसो आय 2293 करोड़ रुपये से बढ़कर इस साल की दूसरी तिमाही में 2619 करोड़ रुपये हो गया है.