VODAFONE आइडिया को मार्च तिमाही में हुआ 4,882 करोड़ रुपये का घाटा
देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया लिमिटेड को वित्त वर्ष 2018-19 की जनवरी-मार्च तिमाही में 4,881.90 करोड़ रुपये का एकीकृत घाटा हुआ है.
वोडाफोन और आइडिया कंपनी का विलय हाल में हुआ है. (PTI)
वोडाफोन और आइडिया कंपनी का विलय हाल में हुआ है. (PTI)
देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) लिमिटेड को वित्त वर्ष 2018-19 की जनवरी-मार्च तिमाही में 4,881.90 करोड़ रुपये का एकीकृत घाटा हुआ है. कंपनी को 2018-19 की तीसरी तिमाही में 5,004.60 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. कंपनी ने कहा कि दोनों तिमाही के परिणाम की तुलना नहीं की जा सकती है क्योंकि आलोच्य अवधि के दौरान वोडाफोन और आइडिया कंपनी का विलय हुआ है.
विलय के बाद सकारात्मक नतीजे
इस दौरान कंपनी का परिचालन से प्राप्त राजस्व दिसंबर तिमाही के 11,764.80 करोड़ रुपये की तुलना में मार्च तिमाही में 11,775 करोड़ रुपये पर रहा. वोडाफोन आइडिया के सीईओ बालेश शर्मा ने कहा, ‘‘विलय के बाद शुरू की गयी हमारी मुहिमों से सकारात्मक परिणाम मिलने लगे हैं और हम दो साल पहले ही अपने लक्ष्य के रास्ते पर चलने लगे हैं.’’
राजस्व 37,092.50 करोड़ रुपये रहा
पूरे वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान कंपनी को 14,603.90 करोड़ रुपये का घाटा हुआ जबकि इस दौरान उसका राजस्व 37,092.50 करोड़ रुपये रहा. कंपनी का प्रति उपभोक्ता औसत राजस्व तीसरी तिमाही के 89 रुपये से 16.30 प्रतिशत बढ़कर चौथी तिमाही में 104 रुपये पर पहुंच गया. बीएसई में कंपनी का शेयर 3.21 प्रतिशत मजबूत होकर 14.45 रुपये पर बंद हुआ. कंपनी ने शेयर बाजार में कारोबार समाप्त होने के बाद परिणाम की घोषणा की.
TRENDING NOW
वोडाफोन समूह ने हिस्सेदारी विदेशी बैंकों के पास गिरवी रखी
इससे पहले खबर आई थी कि वोडाफोन पीएलसी ने वोडाफोन आइडिया की अपनी पूरी हिस्सेदारी 7 विदेशी बैंकों के पास गिरवी रखी है. वोडाफोन पीएलसी ने यह कदम वोडाफोन आइडिया द्वारा कर्ज चुकाने के लिये पूंजी जुटाने को लेकर प्रवर्तको को नये शेयर जारी करने के तुरंत बाद उठाया. वोडाफोन आइडिया में वोडाफोन पीएलसी की 44.39 प्रतिशत हिस्सेदारी है. वोडाफोन आइडिया ने शेयर बाजार को बताया कि उसने कंपनी में वोडाफोन समूह की 44.39 प्रतिशत हिस्सेदारी गिरवी रख दी है.
इनपुट एजेंसी से
08:45 PM IST