Vodafone Idea के निवेशक ध्यान दें, Stock में आया तगड़ा उछाल; Indus Tower में कंपनी बेच सकती है अपना पूरा हिस्सा
Vodafone Idea: कंपनी अगले हफ्ते Block Deal के जरिए अपना पूरा हिस्सा 19,200 करोड़ में बेच सकती है. इस खबर के बाद वोडाफोन आइडिया के शेयरों में तगड़ा उछाल दर्ज हुआ. स्टॉक 4.48% की तेजी लेकर 16.79 रुपये पर बंद हुआ.
Vodafone Idea: टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया को लेकर बड़ी खबर आ रही है. ऐसी जानकारी है कि Vi टेलीकॉम कंपनी Indus Tower में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचने वाली है. न्यूज एजेंसी Reuters के मुताबिक कंपनी अगले हफ्ते Block Deal के जरिए अपना पूरा हिस्सा 19,200 करोड़ में बेच सकती है. Vodafone Idea के पास अलग-अलग इकाइयों के जरिए Indus Tower की 21.5% हिस्सेदारी है.
इस खबर के बाद वोडाफोन आइडिया के शेयरों में तगड़ा उछाल दर्ज हुआ. स्टॉक 4.48% की तेजी लेकर 16.79 रुपये पर बंद हुआ. वहीं, Indus Tower के शेयर ये खबर आने के बाद 346 रुपये के इंट्राडे हाई से गिर गया और 339 पर बंद हुआ.
Vodafone Idea और Indus Tower में क्या करें?
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि कंपनी पैसे जुटाने के लिए ये मंत्र अपना रही है. कंपनी पहले 18,000 करोड़ का FPO ला चुकी है. कंपनी Nokia Ericsson को प्रेफरेंस शेयर अलॉट कर रही है. ऐसे में Indus Tower में हिस्सेदारी बेचकर भी फंड जुटा रही है. हो सकता है कंपनी इससे कर्ज चुकाने या विस्तार करने में फंड का इस्तेमाल हो. निवेशकों को इसपर क्या करना है, इस सवाल पर उन्होंने कहा कि इन दोनों ही शेयरों को होल्ड करने की सलाह है. यहां तक कि जब ब्लॉक डील होती है और Indus Tower अगर नीचे आता है, तो भी यहां से शेयर को खरीदने की राय है. वोडाफोन आइडिया के लिए 18 रुपये का टारगेट है.
Vodafone Idea ने दी प्रेफरेंस शेयर जारी करने को मंजूरी
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
कंपनी ने अभी ₹14.80/share के भाव पर ₹2458 करोड़ के प्रिफरेंस शेयर जारी करने को मंजूरी दी है. वेंडर्स Nokia Solutions को ₹1520 करोड़ और Ericsson India को ₹938 करोड़ के शेयर अलॉट करेगी. प्रिफरेंस शेयर के पहले Nokia को ₹3000 करोड़ और Ericsson को ₹1200 करोड़ बकाया थे. करार से वेंडर का लम्बी अवधि के लिए कंपनी से जुड़े रहने के भरोसा संभव है. FPO की 11/शेयर के मुकाबले करीब 35% ज्यादा पर प्रिफरेंस अलॉटमेंट हुआ है. 6 महीने का लॉक-इन भी मौजूद है. कंपनी 10 जुलाई को EGM भी बुलाई है. इसके साथ ही कंपनी SBI कंसोर्टियम से भी ₹14,000 करोड़ का कर्ज मिलने की तैयारी है.
वोडाफोन आईडिया की संभावित शरहोल्डिंग
Nokia Solutions and Networks 1.5%
Ericsson India 0.9%
प्रमोटर (ABG और वोडाफ़ोन) 37.3%
सरकार 23.2%
पब्लिक 37.1%
04:11 PM IST