टेलीकॉम कंपनी Vodafone Idea (Vi) का FPO (Follow-on Public Offer) रिटेल निवेशकों के लिए खुल गया है. देश के अब तक के सबसे बड़े FPO को लेकर चर्चाएं भी बहुत हैं. कंपनी ने 18,000 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों का एफपीओ लॉन्च किया है. ये ऑफर आज 18 अप्रैल से सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है और 22 अप्रैल तक खुला रहेगा. शेयरों में तेजी भी दर्ज हुई है. गुरुवार की दोपहर 2 बजे के आसपास शेयरों की कीमत बाजार में 3.47% की तेजी के साथ 13.40 रुपये प्रति शेयर चल रही थी. 

Vodafone Idea FPO Price Band

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने अपने FPO का प्राइस बैंड न्यूनतम कीमत 10 रुपये और अधिकतम सीमा 11 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है. रिटेल निवेशकों को इसमें निवेश करने के लिए न्यूनतम 14,278 रुपये डालने होंगे. sNII यानी छोटे नॉन-इंस्टीट्यूशनल बिडर्स (जो 10 लाख से नीचे का निवेश करते हैं) के लिए 214,170 रुपये के 15 लॉट (19,470 शेयर) की न्यूनतम सीमा रखी गई हैं. वहीं bNII यानी बड़े नॉन-इंस्टीट्यूशनल बिडर्स (जो 10 लाख से ऊपर का निवेश करते हैं) के लिए 10.14 लाख के लिए 71 लॉट (92,158 शेयर) की साीमा रखी गई है.

Vodafone Idea FPO Allotment, Listing Dates

रिपोर्ट्स की मानें तो अलॉटमेंट 23 अप्रैल, मंगलवार तक फाइनल हो सकता है. वहीं जिनको शेयर अलॉट नहीं हुआ, उनका पैसा 24 अप्रैल तक वापस आ जाएगा. जानकारी है कि Vodafone Idea FPO BSE और NSE दोनों पर लिस्ट होगा. लिस्टिंग 25 अप्रैल को हो सकता है.

Vodafone Idea FPO के लिए कैसे अप्लाई करें? (How to apply to Vodafone Idea FPO?)

निवेशक इसमें अपने ट्रेडिंग अकाउंट के जरिए अप्लाई कर सकते हैं. साथ ही इंटरनेट बैंकिंग अकाउंट के जरिए ASBA ऐप्लीकेशन डाला जा सकता है. ये बस स्व-प्रमाणित सिंडीकेट बैंक के जरिए किया जा सकता है. इस तरह के आवेदन में निवेश की जो राशि है वो ऐप्लीकेशन के बाद ब्लॉक हो जाती है और फिर अलॉटमेंट की स्थिति में ही पैसा कटता है.

अप्लाई करने का स्टेप-बाई-स्टेप तरीका? (Step-by-step process to invest in Vodafone Idea FPO)

  • अपने रजिस्टर्ड ब्रोकर के साथ अपने डीमैट/ट्रेडिंग/इन्वेस्टमेंट अकाउंट में लॉगइन करें.
  • पेज पर दिख रहे IPO सेक्शन पर जाएं.
  • Vodafone FPO को सेलेक्ट करें और अपनी बिड डालें. रिटेल निवेशक 1 लॉट में 1,298 शेयरों के लिए न्यूनतम 14,278 रुपये डाल सकते हैं. यानी जितने लॉट में पैसे लगाने हैं, उसके हिसाब से प्रति लॉट बिड डालें.
  • रिटेल निवेशक FPO के लोअर एंड के लिए 10 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से 20,000 शेयरों के लिए तो हायर एंड के लिए 11 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 18,172 रुपये तक बिड कर सकते हैं.
  • अगले स्टेप के लिए अपनी UPI ID चेक करें और सबमिट कर दें. यहां आपको अपनी पेमेंट पूरी करनी होगी.

इसके अलावा, आप Vodafone Idea के शेयर (Vodafone Idea Share) को बाजार में ट्रेडिंग के दौरान खरीद सकते हैं.