रेलवे के ऑर्डर के दम पर रॉकेट हुआ स्मॉल कैप इंफ्रा शेयर, खरीदने के लिए टूट पड़े निवेशक, बनाया 52 Week हाई
Vishnu Prakash R Punglia Ltd Order: स्मॉल कैप सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी विष्णु प्रकाश आर पुंगलिया लिमिटेड को उत्तर पश्चिम रेलवे से 102 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है. इस ऑर्डर के बाद कंपनी के शेयर में दमदार तेजी देखी गई है.
Vishnu Prakash R Punglia Ltd Order: स्मॉल कैप सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी विष्णु प्रकाश आर पुंगलिया लिमिटेड (VPRPL) को रेलवे की तरफ से 102.927 करोड़ रुपए का बड़ा ऑर्डर मिला है. कंपनी ने अपनी रेगुलेटरी फाइलिंग में इसकी जानकारी दी है. इसके बाद कंपनी के शेयर में दमदार तेजी देखने को मिली है. शेयर ने अपना एक साल का हाई बनाया. वहीं, कारोबारी सत्र खत्म होने तक कंपनी का शेयर आठ फीसदी से ज्यादा बढ़त के साथ बंद हुआ है.
Vishnu Prakash R Punglia Ltd Order: अजमेर-चंदेरिया रेल लाइन में पुलों का निर्माण करेगी कंपनी
विष्णु प्रकाश आर पुंगलिया लिमिटेड ने अपनी रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया है कि उसे उत्तर पश्चिम रेलवे के अजमेर डिवीजन से एक नया प्रोजेक्ट मिला है. इस प्रोजेक्ट के तहत अजमेर-चंदेरिया रेल लाइन के दोहरीकरण में आदर्श नगर से रायला रोड के बीच प्रमुख और महत्वपूर्ण पुलों का निर्माण और अन्य सहायक कार्य शामिल हैं. विष्णु प्रकाश आर पुंगलिया लिमिटेड ने इस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट के लिए टेंडर भरा था, जिसे स्वीकार कर लिया गया. इस ठेके की कुल कीमत 102.927 करोड़ रुपए है.
Vishnu Prakash R Punglia Ltd Order: एक साल पहले आया था कंपनी का IPO
विष्णु प्रकाश आर पुंगलिया लिमिटेड का आईपीओ सितंबर 2023 में आया था. इसका प्राइस बैंड 94-99 रुपए तय किया गया था. कंपनी को इससे पहले अक्टूबर में राजस्थान की राजधानी जयपुर में उत्तर पश्चिम रेलवे के DYCE-C-II-JP-इंजीनियरिंग कार्यालय से एक सड़क परियोजना का ठेका मिला है, जिसकी कुल कीमत 160.86 करोड़ रुपये है. वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में कंपनी की कुल इनकम 334.87 करोड़ रुपए और नेट प्रॉफिट 23.73 करोड़ रुपए था.
Vishnu Prakash R Punglia Ltd Order: 8.73% चढ़ा कंपनी का शेयर, सालभर में दिया 59.84% रिटर्न
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सोमवार को कारोबारी सत्र के दौरान विष्णु प्रकाश आर पुंगलिया लिमिटेड का शेयर BSE पर 8.73% या 26.75 अंकों की तेजी के साथ 333.30 रुपए पर बंद हुआ. विष्णु प्रकाश आर पुंगलिया का शेयर 311.80 रुपए पर खुला और 336.75 रुपए का डे हाई बनाया. ये कंपनी का 52 वीक हाई भी है. इस साल कंपनी का शेयर 54.14% तक चढ़ चुका है. कंपनी का 52 वीक लो 141 रुपए है. पिछले छह महीने में कंपनी के शेयर ने 83.13% और पिछले एक साल में 59.84% रिटर्न दिया है.
06:23 PM IST