स्पेशियलिटी केमिकल बनाने वाली कंपनी Vipul Organics ने पेपर बिजनेस में ली एंट्री, एक महीने में 25% रिटर्न
Vipul Organics Share Price: कंपनी अभी तक दो सेगमेंट पिगमेंट और डाई में काम कर रही थी. इसकी महाराष्ट्र में तीन मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स हैं.
Vipul Organics Share Price: स्पेशियलिटी केमिकल बनाने वाली कंपनी विपुल ऑर्गेनिक्स (Vipul Organics) ने कलरेंट्स, डिस्पर्सन और डाई जैसे उत्पादों के साथ कागज कारोबार (Paper Business) में दस्तक दी है. कंपनी अभी तक दो सेगमेंट पिगमेंट और डाई में काम कर रही थी. इसकी महाराष्ट्र में तीन मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स हैं.
कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर विपुल पी. शाह ने एक बयान में कहा, इस क्षेत्र में गतिविधियां तेज हैं. इसको देखते हुए यकीनन हमें पेपर बिजनेस पर गंभीरता से ध्यान देना होगा. हम ग्राहकों की प्रतिक्रिया से संतुष्ट हैं और पहले से ही इस क्षेत्र में अग्रणी कंपनियों के साथ काम कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- किसानों के लिए डबल कमाई का मौका, 4000 से कमाएं ₹5 लाख का मुनाफा
उन्होंने कहा कि कंपनी एक लैब स्थापित करने की प्रक्रिया में है, जो जल्द ही पूरी तरह शुरू हो जाएगी. विपुल ऑर्गेनिक्स पहले ही इस सेगमेंट में दो श्रेणियों के तहत उत्पाद लॉन्च कर चुका है. पिगमेंट की एक श्रृंखला विशेष रूप से कागज के लिए विकसित की गई है, दूसरी पेपर कोटिंग एप्लिकेशन के लिए डायरेक्ट डाई की है.
1 महीने में 25% तक रिटर्न
विपुल ऑर्गेनिक्स के शेयर (Vipul Organics Share Price) ने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है. एक महीने में शेयर 25 फीसदी बढ़ा है. वहीं, 6 महीने में स्टॉक में 19 फीसदी तक तेजी आई है. एक हफ्ते में विपुल ऑर्गेनिक्स (Vipul Organics) के शेयर ने 17% तक रिटर्न दिया है. हालांकि, एक साल में विपुल ऑर्गेनिक्स (Vipul Organics Share) के स्टॉक में निगेटिव रिटर्न रहा.
ये भी पढ़ें- Kisan Drone Yojana: ड्रोन खरीदने के लिए किसानों को मिलेंगे ₹5 लाख, जानिए कैसे उठाएं फायदा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
एक बार लगाएं केले का बाग, 5 साल तक करें ताबड़तोड़ कमाई
(पीटीआई इनपुट के साथ)