Vijay Shekhar Sharma hikes stake in Paytm: पेटीएम के फाउंडर एंड सीईओ विजय शेखर शर्मा (Vijay Shekhar Sharma) कंपनी में अपनी हिस्‍सेदारी बढ़ाएंगे. उन्‍होंने ANTFIN होल्डिंग से 10.3 फीसदी हिस्‍सेदारी का अधिग्रहण करने जा रहे हैं. इस डील के बाद Paytm में विजय शेखर शर्मा की हिस्‍सेदारी बढ़कर 19.42 फीसदी हो जाएगी. कुल वैल्‍यू 62.8 करोड़ डॉलर है. इस डील की खबर के बाद पेटीएम के स्‍टॉक में सोमवार (7 अगस्‍त) को शुरुआती सेशन में 6.5 फीसदी से ज्‍यादा उछल गया.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पेटीएम ने शेयर बाजार को बताया कि विजय शेखर शर्मा ने अपनी 100 फीसदी स्‍वामित्‍व वाली ओवरसीज कंपनी रेजिलिएंट एसेट मैनेजमेंट बीवी (Resilient Asset Management B.V.) के जरिए 10.3 फीसदी हिस्‍सेदारी खरीदने का एग्रीमेंट किया है. इस अधिग्रहण के बाद पेटीएम में ANTFIN होल्डिंग की हिस्सेदारी घटकर 13.5 फीसदी रह जाएगी. पेटीएम में ANTFIN सबसे बड़ा शेयरधारक नहीं रहेगा. नए ओपरशिप स्‍ट्रक्‍चर से पेटीएम को फायदा होने की उम्मीद है. 

 

इस सौदे पर विजय शेखर शर्मा ने कहा, “मुझे मेड इन इंडिया फाइनेंशियल इनोवेशन के सच्चे चैंपियन के रूप में पेटीएम के रोल और मोबाइल पेमेंट में क्रांति लाने और देश में फॉर्मल फाइनेंशियल सर्विसेज को शामिल करने में योगदान देने में हमारी उपलब्धियों पर गर्व है. जैसा कि हमने इस ओपरशिप ट्रॉसफर का ऐलान किया है, मैं पिछले कई वर्षों में उनके अटूट समर्थन और साझेदारी के लिए ANTFIN  के प्रति अपनी हार्दिक कृतज्ञता व्यक्त करता हूं.'' 

Paytm: कैसे रहे Q1 नतीजे 

फिनटेक कंपनी  वन97 कम्युनिकेशंस (Paytm) का अप्रैल-जून तिमाही में घाटा कम होकर 3458 करोड़ रुपये रहा. 2022 की जून तिमाही में कंपनी को 645 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. ऑपरेटिंग इनकम बढ़ने के चलते घाटे में गिरावट आई है. कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि ऑपरेटिंग इनकम 39.4 फीसदी बढ़कर 2341.6 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. जून 2022 तिमाही में यह 1679 करोड़ रुपये रही थी. बीते पांच तिमाही में कंपनी के रेवेन्यू ग्रोथ की बात करें, तो जून 2022 तिमाही में यह 1680 रुपये रुपए था. सितंबर तिमाही में बढ़कर 1914 करोड़, दिसंबर तिमाही में 2062 करोड़, मार्च तिमाही में 2152 करोड़ और जून तिमाही में बढ़कर 2342 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.