भगोड़े विजय माल्या की कंपनी हो जाएगी सरकार की, ऐसे छिनेगा मालिकाना हक
आयकर विभाग ने लोगों को यूनाइटेड रेसिंग एंड ब्लडस्टाक ब्रीडर्स लि. (यूआरबीबीएल) के शेयर की खरीद को लेकर आगाह किया है.
आयकर विभाग ने लोगों को यूनाइटेड रेसिंग एंड ब्लडस्टाक ब्रीडर्स लि. (यूआरबीबीएल) के शेयर की खरीद को लेकर आगाह किया है. ये शेयर भगोड़ा कारोबारी विजय माल्या के पास हैं. आयकर विभाग की चेतावनी कर्नाटक कर्ज वसूली न्यायाधिकरण-दो की बिक्री घोषणा को देखते हुए जारी की गई है.
41.52 लाख शेयरों की ई-नीलामी 30 अक्टूबर को
न्यायाधिकरण ने ऐसे 41.52 लाख शेयरों की ई-नीलामी 30 अक्टूबर को करने की घोषणा की है. विभाग के अनुसार यह लोगों के नोटिस में लाया जाता है कि बकाया मांग को लेकर विभाग पहले ही इन शेयरों पर अधिकार जता चुका है. इसीलिए इन शेयरों की बिक्री/हस्तांतरण आयकर कानून की धारा 281 के तहत कानूनी रूप से वैध नहीं होगी. विभाग ने बयान में कहा कि जो भी व्यक्ति ऐसे शेयरों की खरीद करेगा, वह अपने जोखिम पर करेगा.
कर चोरी के मामले में कस्टडी में हैं शेयर
आईटी अधिकारी एन. राठी ने बताया कि हम लोगों को माल्या की कंपनी यूनाइटेड रेसिंग एंड ब्लडस्टॉक ब्रीडर्स लि. (यूआरबीबीएल) के शेयरों को खरीदने के पहले सावधानी बरतने की सलाह देते हैं तथा ई-नीलामी में इसकी खरीदारी वे खुद की जोखिम पर करें, क्योंकि ये (शेयर) कर चोरी के मामले में हमारे पास (कस्टडी में) है. इस शेयर बिक्री से माल्या द्वारा 17 बैंकों के कंसोर्टियम से अपने बंद हुए किंगफिशर एयरलाइंस के लिए 2008 से 2012 के बीच लिए गए कर्ज की वसूली की जा सकेंगे.
इनपुट एजेंसी से