Vedanta Share: माइनिंग सेक्टर के दिग्गज अनिल अग्रवाल की अगुवाई वाली वेदांता लिमिटेड (Vedanta Ltd) ने जापानी ग्लास सबस्ट्रेट विनिर्माता कंपनी एवनस्ट्रेट इंक (AvanStrate Inc) में अतिरिक्त 46.57% हिस्सेदारी हासिल कर ली है. इस अधिग्रहण के साथ ही एवनस्ट्रेट में वेदांता की कुल हिस्सेदारी बढ़कर 98.2% हो गई है. यह लेनदेन चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही तक पूरा होने की संभावना है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने कहा, वेदांता लिमिटेड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने कंपनी के पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी केयर्न इंडिया होल्डिंग्स लिमिटेड (CIHL) के जरिये होया कॉरपोरेशन (जापान) से एवनस्ट्रेट इंक (एएसआई) में 46.57% की अतिरिक्त हिस्सेदारी के अधिग्रहण की मंजूरी दे दी है. वेदांता ने 2017 में जापानी कंपनी में 15.8 करोड़ डॉलर में नियंत्रक हिस्सेदारी खरीदी थी.

ये भी पढ़ें- PSU Bank Stock में होगी तगड़ी कमाई, Q4 के बाद ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लें, यहां तक जाएगा भाव

Vedanta Share Price History

इस हफ्ते वेदांता का शेयर 4.09 फीसदी की बढ़त के साथ 410.75 के स्तर पर बंद हुआ. स्टॉक का 52 वीक हाई 420 और लो 207.85 है. कंपनी का मार्केट कैप 1,52,683.85 करोड़ रुपये है. स्टॉक के रिटर्न की बात करें तो एक हफ्ते में शेयर 1.06 फीसदी गिरा है. हालांकि, 1 महीने में यह 14 फीसदी, 3 महीने में 50 और साल 2024 में अब तक 60 फीसदी बढ़ा है. पिछले 6 महीने में स्टॉक ने 68 फीसदी और एक साल में 44 फीसदी का रिटर्न दिया है.